Bhilai News: उत्तर प्रदेश के बाद अब छत्तीसगढ़ में बुलडोजर चलना शुरू हो गया है. लगभग 200 से अधिक अवैध कब्जा करने वालों पर पुलिस बल की सुरक्षा में प्रशासन (Bhilai administration)ने बुलडोजर चलाया है. यह कार्रवाई भिलाई निगम क्षेत्र के संडे मार्केट में की गई है. 300 से अधिक पुलिस और निगम प्रशासन की टीम दर्जन भर बुलडोजर लेकर पहुंची है और अवैध कब्जा करने वालों पर कार्रवाई कर रही है.
भिलाई नगर निगम (Bhilai Municipal Corporation) क्षेत्र के अंतर्गत सुपेला के संडे मार्केट में सुबह 4 बजे से जिला प्रशासन और पुलिस बल के लगभग 300 जवान और कर्मचारी दर्जनभर बुलडोजर लेकर पहुंच गए हैं. उसके बाद सुपेला से शांति नगर जाने वाले रोड पर अवैध कब्जा करने वालों पर कार्रवाई करते हुए लगभग 200 से अधिक अवैध कब्जा धारियों पर बुलडोजर चलाया गया.
कई बार जारी हुआ था नोटिस
दरअसल जिला प्रशासन और पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही थी कि सुपेला से शांति नगर जाने वाले रोड में संडे मार्केट के दिन पूरा रोड जाम हो जाता है. यहां कई लोग अवैध कब्जा करके अपना व्यापार कर रहे हैं. इसपर निगम प्रशासन ने अवैध कब्जा धारियों पर कई बार नोटिस जारी किया. नोटिस का जवाब नहीं मिलने पर आज तड़के सुबह 4:00 बजे से संडे मार्केट में अवैध कब्जा धारियों पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की जा रही है. इस कार्रवाई के लिए निगम कर्मचारी सहित 300 से अधिक पुलिस जवान मौजूद हैं.
क्यों की जा रही कार्रवाई
सुपेला संडे मार्केट शहर का सबसे व्यस्ततम मार्केट है. भिलाई का मुख्य चौराहा सुपेला चौक से होकर गदा चौक की ओर जाता है. इस रास्ते से होकर गदा चौक होते हुए अवंती बाई चौक और वैशाली नगर क्षेत्र की ओर जा सकते हैं. सुपेला की बात करें तो रविवार के दिन सुबह से ही यहां पर अव्यवस्थित और विभिन्न तरीके के दुकान लगाने के कारण पूरा रास्ता दिन भर के लिए जाम हो जाता है. आने जाने वालों को अनावश्यक परेशानियों का सामना करना पड़ता है. दुर्घटना की संभावनाओं से भी इनकार नहीं किया जा सकता.
काफी समय से हो रही थी मांग
यदि इस रास्ते पर कोई एंबुलेंस या बड़ी वाहन भी गुजरना चाहे तो बड़ी मुश्किल से निकलना होता है. रविवार के दिन सुपेला चौक से गदा चौक का क्षेत्र पूरी तरह से अव्यवस्थित नजर आता है. काफी समय से इस पर कार्रवाई करने की मांग हो रही थी. इन सभी कारणों से निगमायुक्त ने सख्त कार्रवाई करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं.
दर्जनभर बुलडोजर लगाए गए
नगर निगम भिलाई के जनसंपर्क अधिकारी पीसी सार्वा ने बताया कि बहुत दिन से शिकायत मिल रही थी कि लोग अवैध कब्जा करके यहां व्यापार करते हैं और पूरा रोड जाम कर देते हैं. इसपर निगम ने कब्जाधारियों को कई बार नोटिस दिया लेकिन उनके द्वारा कब्जा नहीं हटाया गया इसलिए निगम प्रशासन और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम के 300 कर्मचारी और पुलिस जवानों की मौजूदगी में अवैध कब्जाधारियों पर कार्रवाई की जा रही है. इसके लिए दर्जनभर बुलडोजर मंगाए गए हैं. लगभग 200 से अधिक अवैध कब्जाधारियों पर कार्रवाई की जा रही है. यह कार्रवाई शाम तक जारी रहेगी.