Bhilai News: चरोदा नगर निगम में 20 साल बाद कांग्रेस की वापसी, निर्मल कोसरे बने महापौर
Bhilai News: महापौर (Mayor) के लिए कांग्रेस से निर्मल कोसरे (Nirmal Kosare) को पार्षदों ने अपना नेता चुना है. निर्मल कोसरे को 24 वोट और बीजेपी से उम्मीदवारी कर रहीं नंदनी जांगड़े को 16 वोट मिले.
Bhilai News: चरोदा (Charoda) नगर निगम के महापौर पद का चुनाव संपन्न हो चुका है. महापौर (Mayor) के लिए कांग्रेस से निर्मल कोसरे (Nirmal Kosare) को पार्षदों ने अपना नेता चुना है. निर्मल कोसरे को 24 वोट और बीजेपी से उम्मीदवारी कर रहीं नंदनी जांगड़े को 16 वोट मिले. सभापति पद पर कृष्णा चंद्राकर (Krishna Chandrakar) ने जीत हासिल की है. लगातार 20 साल तक बीजेपी का कब्जा वाले नगर निगम चरोदा में इस बार कांग्रेस ने कब्जा कर लिया.
20 साल बाद कांग्रेस का चरोदा निगम में बना महापौर
चरोदा नगर निगम में कब्जा करने के लिए कांग्रेस ने पूरी ताकत लगाई थी. यहां तक की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पीएचई मंत्री गुरू रुद्र कुमार ने पूरी ताकत झोंक दी थी. नतीजा हुआ कि आज 20 साल बाद भिलाई चरोदा नगर निगम में कांग्रेस के निर्मल कोसरे ने महापौर पद पर जीत हासिल की. आपको बता दें कि पार्षद चुनाव में भिलाई चरोदा नगर निगम के 40 वार्डों में 19 कांग्रेसी पार्षद जीत कर आए थे. बीजेपी से 14 और 7 निर्दलीय पार्षदों ने जीत हासिल की. लेकिन महापौर चुनाव के लिए पांच निर्दलीय पार्षदों ने कांग्रेस का सपोर्ट करते हुए महापौर पद के उम्मीदवार निर्मल कोसरे को अपना वोट दिया.
Srinagar में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, एक घंटे के भीतर दो मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर
5 निर्दलीय पार्षदों का कांग्रेस उम्मीदवार को समर्थन
निर्दलीय पार्षदों का कांग्रेस के समर्थन में आ जाने से निर्मल कोसरे को कुल 24 वोट मिले. इस तरह निर्मल कोसरे भिलाई चरोदा नगर निगम के महापौर निर्वाचित हुए. भिलाई 3 चरोदा नगर निगम क्षेत्र में ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का निवास आता है. ऐसे में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भिलाई ने 3 चरोदा नगर निगम में जीत हासिल करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी. इसका नतीजा भी आज निकल कर आया है और आज 20 साल बाद कांग्रेस का महापौर इस नगर निगम में पहली बार बना है.