Scrap Trader Fraud: 62 लाख की ठगी कर कोलकाता भाग रहे आरोपी को पुलिस ने रायपुर एयरपोर्ट के अंदर से दौड़ाकर पकड़ा है. आरोप है कि अनिल राय ने स्क्रैप बेचने के नाम पर भिलाई के दो कारोबारियों को 62 लाख रुपए का चूना लगाया. मामला में पुलिस ने आरोपी अनिल राय को एयरपोर्ट के अंदर से दौड़ा कर पकड़ लिया.


भिलाई 3 थाना प्रभारी विनय सिंह बघेल ने बताया कि एसएम वेंचर्स अग्रवाल और आरएस ट्रेडर्स कंपनी के संचालक गोविन्द अग्रवाल और जय बाबा स्ट्रील प्राइवेट लिमिटेड हथखोज के संचालक हामिद सिद्धीकी ने जनवरी 2021 में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. भिलाई 3 थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक 62 लाख से अधिक की ठगी का मामला था. उन्होंने बताया कि पीड़ित स्क्रैप खरीदी बिक्री का काम करते हैं और आरर्बिट इलेक्ट्रेमेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर 40 वर्षीय अनिल राय, सीईओ अविनाश पाटिल और अन्य के साथ एक करोड़ से अधिक की स्क्रैप खरीदने की डील हुई थी.


एयरपोर्ट के अंदर से पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा


ठगी का मुख्य आरोपी अनिल राय लगातार मोबाइल नंबर बदलकर भागता फिर रहा था. पुलिस को वर्तमान नंबर की जानकारी लगी तो सर्विलांस पर रखा. पता चला कि वर्तमान लोकेशन माना एयरपोर्ट है. लोकेशन का पता चलने पर पुलिस की टीम गई और एयरपोर्ट के अंदर से आरोपी को दौड़ाकर पकड़ लिया. आरोपी  कोलकाता जाने के फिराक में था लेकिन भिलाई 3 पुलिस ने रायपुर पुलिस और एयरपोर्ट अथॉरिटी और सीआईएसएफ के सहयोग से आरोपी को एयरपोर्ट के अंदर दौड़ाकर गिरफ्तार कर लिया. पुरानी भिलाई थाना प्रभारी विनय सिंह बघेल ने बताया कि राय के साथी अनिवाश पाटिल और अन्य लोगों की तलाश की जा कही है.


आरोपी बार-बार नंबर और लोकेशन बदलता था 


थाना पुरानी भिलाई टीआई विनय सिंह बघेल के मुताबिक आरोपी अनिल राय काफी शातिर है. पुलिस ट्रैक कर गिरफ्तार करती इससे पहले ही अपना नंबर बंद कर दूसरा नंबर चालू कर ले रहा था. पुलिस ने भी हार नहीं मानी और एक-एक कर उसके हर एक नए नंबर का पता लगाकर ट्रैक करती. इस दौरान आरोपी महाराष्ट्र, बेंगलुरू, हैदराबाद, दिल्ली और मुंबई जैसे अलग-अलग शहरों में छिप रहा था. लगभग 200 से अधिक मोबाइल नंबरों को सर्च करने के बाद दो दिन पहले पुलिस को अनिल राय का लोकेशन रायपुर माना के आसपास का मिला. पुलिस ने तुरंत आरोपी को गिरफ्तार करने की योजना बनाई.


Uttarakhand Election: बीजेपी का घोषणापत्र जारी, गरीबों को तीन सिलेंडर और किसानों को हर महीने 6 हजार देने का वादा


UP Election: पहले चरण की 58 सीटों पर Voting कल, BJP के सामने पिछला प्रदर्शन दोहराने की चुनौती