Accident In Bhilai Steel Plant: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दुर्ग (Durg)में स्थित भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) में एक बार फिर बड़ा हादसा हुआ है. इस हादसे में चार ठेका मजदूर बुरी तरह से झुलस गए, जिन्हें पंडित जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां दो मजदूरों की हालत गंभीर है. भिलाई स्टील प्लांट में यह भीषण हादसा स्टील मेल्टिंग शॉप क्रमांक 2 के कास्टर क्रमांक 6 के वाटर और एयर टनल एरिया में आग लगने की वजह से हुआ है.


घटना में मारुति कंस्ट्रक्शन के चार ठेका मजदूर झुलस गए. इसके बाद चारों घायलों को प्लांट के मेन मेडिकल पोस्ट ले जाया गया, जहां से इनको तत्काल सेक्टर 9 हॉस्पिटल ले जाकर बर्न यूनिट में भर्ती कराया गया. दो मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं हादसे की खबर लगते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका. 


यूनियन ने की उच्च स्तरीय जांच की मांग
इस घटना में जो मजदूर घायल हुए हैं, उनके नाम राजू टांडी, अमित सिंह, रंजीत सिंह और रमेश मौर्य हैं. घायलों का इलाज सेक्टर 9 हॉस्पिटल में चल रहा है. वहीं युनियन प्रतिनिधियों ने मांग की हैं कि सभी घायलों को उच्चस्तरीय इलाज दिया जाए. साथ ही घटना की जांच के लिए कमेटी बनाई जाए, जिसमें सभी युनियन के सदस्य शामिल हों.


भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव घायलों से मिले 
वहीं घटना सूचना मिलते ही भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव तत्काल सेक्टर 9 अस्पताल पहुंचे और मरीजों से मिले. उन्होंने उनका हालचाल जाना. इसके बाद उन्होंने अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम और अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रवींद्र नाथ एम से मुलाकात  की.  उन्होंने उनसे मजदूरों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और कहा कि जल्द से जल्द मरीजों का बेहतर से बेहतर इलाज किया जाए. इलाज में कोई कमी न हो. 


Chhattisgarh Election 2023: ओम माथुर ने संभागीय स्तर पर ली बीजेपी कार्यकर्ताओं की बैठक, बोले 'बड़ा पदाधिकारी या बड़ा नेता होने का घमंड नहीं करना'