Opportunities In Bhilai Steel Plant: भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन लंबे समय बाद तकनीकी छात्रों को ट्रेड अप्रेंटिस प्रशिक्षण का अवसर उपलब्ध करवा रहा है. प्रबंधन की ओर से जारी विज्ञापन के मुताबिक 11 अलग-अलग ट्रेड और मेडिकल लैब टेक्नीशियन के कुल 639 युवकों को ट्रेनिंग दी जाएगी. इस विज्ञापन में खास बात यह है कि इसके लिए छत्तीसगढ़ राज्य के उम्मीदवारों (छत्तीसगढ़ के मूल निवासी) को प्राथमिकता दी जाएगी. यदि निर्धारित सीटें चयन प्रक्रिया के दौरान छत्तीसगढ़ के मूल निवासी आवेदन नहीं भर पाए और सीटे खाली होंगी तभी अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के आवेदन पर विचार किया जाएगा.


आवेदन करने की अंतिम तारीख 6 मार्च


प्रशिक्षण के इच्छुक छात्र-छात्राएं 6 मार्च तक आवेदन कर सकेंगे. यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि ऑनलाइन आवेदन विज्ञापन जारी अवधि में ही जमा हो. विज्ञापन के पूर्व अथवा बाद में जमा किए गए ऑनलाइन आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा. प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षुओं को श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा निर्धारित स्टाईपेंड (Stipend) दिया जाएगा.


इन प्रमुख ट्रेडों और पदों की ट्रेनिंग दी जाएगी


फीटर-110
कोपा-60
वेल्डर 110
इलेक्ट्रीशियन-110
मैकेनिस्ट- 60
टर्नर-50


ऐसे मिलेगी चयन की सूचना और ये प्रमाणपत्र होंगे जरूरी


चयनित प्रशिक्षुओं को उनके द्वारा आवेदन पत्र में दिए गए मोबाइल नंबर और मेल आईडी पर सूचित किया जाएगा. प्रशिक्षु निर्धारित समय एवं स्थल पर उपस्थित होंगे. आरक्षित हैं तो जाति प्रमाण पत्र जरूरी है. 
मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट अनिवार्य है. 


अभ्यर्थी इसे नौकरी न समझें, ध्यान रहे ये सिर्फ ट्रेनिंग है


भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन किसी भी प्रकार का रोजगार देने के लिए उत्तरदायी नहीं होगा. अपूर्ण आवेदन या ऐसे आवेदन जिसमें संदर्भित पत्रों का स्वयं सत्यापन नहीं किया गया है. या ऐसे आवेदन जिसमें निर्धारित मापदंडों को पूरा नहीं किया गया है. या फिर आवेदन जोकि निर्धारित समय पर जमा नहीं किए गए हैं को निरस्त किया जाएगा. भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा छात्रावास आवास की सुविधा प्रदान नहीं की जाएगी. चयनित उम्मीदवार अपने आवास की व्यवस्था स्वयं करेंगे.


चयन का अधिकार प्रबंधन को, दावा नहीं कर सकते


चयन संबंधी विषयों जैसे कि पात्रता आवेदन पत्र को मान्य या अमान्य करना चयन प्रकिया को आशिक या पूर्ण निरस्त करना आदि सभी संदर्भों में भिलाई इस्पात संयंत्र का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा. रिक्त स्थानों को उम्मीदवार की पात्रता के अनुरूप चयन करने का निर्णय प्रबंधन के पास होगा. इस प्रक्रिया में किसी भी उम्मीदवार द्वारा किसी भी प्रकार की दावा या आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी.


ट्रेड अप्रेंटिस प्रशिक्षु के लिए


शासकीय एवं अशासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से उत्तीर्ण उम्मीदवार आवेदन के पात्र होंगे. परीक्षा उत्तीर्ण करने एवं अप्रेंटिस प्रशिक्षु के रूप में दाखिल होने के बीच का अंतर तीन वर्ष से अधिक न हो. चयन प्रक्रिया मेरिट के आधार पर होगी. चयन प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रशिक्षार्थी को यात्रा अथवा कोई भी अन्य भत्ता देय नहीं होगा.


इसे भी पढ़ें :


Godhan Nyay Yojana: मुख्यमंत्री गोधन न्याय योजना क्या है? किसान किस तरह उठा सकते हैं इस योजना का लाभ


Chhattisgarh News: सरकारी ऑफिस के नए समय को लेकर रायगढ़ में प्रदर्शन, जानें- क्यों 42 अधिकारी-कर्मचारियों के कटेंगे वेतन