Bhilai News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के भिलाई (Bhilai) में छोटे से बवंडर का वीडियो रिकॉर्ड हुआ है. इसे  Tornado कहते हैं.  इस बवंडर का प्रभाव देख कर आस पास के लोग भयभीत हो गए. जब बवंडर देखा गया तब जमीन की धूल गोल घेरे में आसमान में जाने लगी. इसकी ऊंचाई आसमान तक थी. हालाकिं कुछ समय में ही बवंडर शांत हो गया है. 


दरअसल, दुर्ग (Durg) जिले के भिलाई इस्पात संयंत्र (Steel Plant) के गेट नंबर 1 पर ये बवंडर देखा गया है. इस वीडियो को रायपुर मौसम विभाग के विज्ञानी एचपी चंद्रा ने शेयर किया है. उन्होंने बताया है की 29 मार्च को छत्तीसगढ़ में भारी गर्मी पड़ी है. इसलिए एक छोटा सा बवंडर देखा गया है. इसके आलावा उन्होंने इस बवंडर के प्रभाव के बारे में भी जानकारी दी है. 


ये बवंडर छोटा था
उन्होंने बताया कि बवंडर इतना शक्तिशाली होता है कि कार को भी खींचकर आकाश में बहुत ऊंचाई तक ले जा सकता है. ये जल राशि में आता है. इसे water spout कहा जाता है. जलराशि की वस्तुएं उपर पहुंचकर नीचे गिरती हैं. इसके कारण लोगों को बैठे बिठाए मछलियां मिल जाती हैं. एचपी चंद्रा ने एबीपी न्यूज से कहा कि छत्तीसगढ़ में कई बार ऐसे बवंडर देखे जा चुके हैं. ये बवंडर छोटा था कोई नुकसान नहीं हुआ है.


कुछ दिन पहले पंजाब के फाजिल्का जिले में भी बवंडर देखने को मिला था. ये काफी खतरनाक बवंडर था. क्योंकि इस तूफान ने बुकैनवाला गांव में तबाही मचाई थी, जिससे उस इलाके के कई घरों को भारी नुकसान हुआ था. साथ ही कई लोग इस बवंडर से घायल भी हुए थे.


क्या होता है बवंडर
गौरतलब है कि, अलग - अलग तापमान और आर्द्रता के दो द्रव्य के कारण बवंडर बनता है. उदाहरण के लिए गर्म जल वाष्प में बदलता है और ऊपर वातावरण में पहुंचता है. यह ठंडी हवा से मिलकर प्रतिकिया करता है और फिर तूफान के रूप में सामने आता है. उच्च तापमान से उर्जा का स्तर बढ़ता है. जो आखिर में हवाओं की रफ्तार, बारिश और अन्य कारकों को प्रभावित करता है. आसान भाषा में समझें तो हवा का वो झोंका को चक्कर खाता हुआ चलता है और जमीन में पड़ी धूल खंबे के रूप में ऊपर उठती दिखती है. वो बवंडर होता है.


Chhattisgarh: मुख्यमंत्री दाई-दीदी क्लीनिक से 1.52 लाख महिलाओं का फ्री इलाज, अब घर तक पहुंच रहीं डॉक्टर्स