Bhoramdev Mahotsav: भोरमदेव महोत्सव में दिखेगी छत्तीसगढ़ी संस्कृति की झलक, सजेगी लोकगीतों की महफिल
Chhattisgarh: भोरमदेव महोत्सव के दौरान मंदिर में दो दिनों तक होने वाली विशेष पूजा अर्चना की तैयारियों के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है. भोरमदेव महोत्सव का आयोजन 19 और 20 मार्च को होगा.
![Bhoramdev Mahotsav: भोरमदेव महोत्सव में दिखेगी छत्तीसगढ़ी संस्कृति की झलक, सजेगी लोकगीतों की महफिल Bhoramdev Mahotsav Start ON 19 And 20 March In Kawardha Chhattisgarh Ann Bhoramdev Mahotsav: भोरमदेव महोत्सव में दिखेगी छत्तीसगढ़ी संस्कृति की झलक, सजेगी लोकगीतों की महफिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/17/2b3d41c3e559219d79a7f83539e060471679017938222658_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bhoramdev Mahotsav News: छत्तीसगढ़ के (Chhattisgarh) कवर्धा (Kawardha) में 27वे भोरमदेव महोत्सव (Bhoramdev Mahotsav) की तैयारियां जोरो पर हैं. कलेक्टर जनमेजय महोबे ने भोरमदेव महोत्सव 2023 की तैयारयों का जायजा लिया. भोरमदेव महोत्सव का आयोजन 19 और 20 मार्च दो दिन का होगा. इस दो दिवसीय महोत्सव में छत्तीसगढ़ की कला-संस्कृति की झलक दिखेगी. साथ ही साथ इस महोत्सव में बॉलीवुड के उभरते सिंगर भी अपनी कला की शानदार प्रस्तुति देंगे.
भोरमदेव महोत्सव के पहले दिन 19 मार्च को बैगा नृत्य मोहतु बैगा और उनके साथी, ग्राम बारपानी बोड़ला, जिले के स्कूली बच्चों का कार्यक्रम, रजउ साहू, जरहा नवागांव बोड़ला, छत्तीसगढ़ी लोक संगीत, पूर्णश्री राउत, रायपुर ओडिसी नृत्य, ऋतु वर्मा भिलाई, पंडवानी, जाकिर हुसैन कोरबा, सुगम संगीत बॉलीवुड फेम और सुनील तिवारी, रायपुर छत्तीसगढ़ी लोक गीत मुख्य आकर्षक के केन्द्र होंगे. सुबह पुजा के बाद शाम को ये महोत्सव शुरु हो जाएगा. इस महोत्सव में होने वाले प्रोग्राम देर रात होंगे.
बॉलीवुड कलाकार बांधेगे समा
वहीं दूसरे दिन 20 मार्च को समापन आयोजन में जिले के स्कूली बच्चों का कार्यक्रम, डॉ. नीता राजेन्द्र सिंह, खैरागढ़ कत्थक नृत्य, गुरूदास मानिकपुरी, बोड़ला छत्तीसगढ़ी लोक संगीत, अंशिका चौहान, भाटापारा सुगम संगीत, पंडित गोलू दिवाना, दुल्लापुर कवर्धा लोक संगीत, इशिता विश्वकर्मा और ग्रुप, मुम्बई सारेगामापा विजेता, बॉलीवुड फेम सिंगर कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगी. इसके अलावा अल्का चंद्राकर, रायपुर छत्तीसगढ़ी लोकगीत की महफिल से महोत्सव का मंच सजेंगा.
DM ने लिया तैयारियों का जायजा
कवर्धा डीएम जनमेजय महोबे अपनी पूरी प्रशासनिक अधिकारियों की टीम के साथ आयोजन की तैयारियों के लिए जुटे हुए हैं. भोरमदेव महोत्सव के दौरान मंदिर में दो दिनों तक होने वाली विशेष पूजा अर्चना की तैयारियों के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है. इन दो दिनों में मंदिर में भगवान शिव का विशेष श्रृंगार, भस्म आरती और रूद्राभिषेक होगा. साथ ही प्राचीन सरोवर में दीप दान भी होंगे.
Sukma News: छत्तीसगढ़ में इनामी महिला नक्सली ने किया सरेंडर, कई नक्सली वारदात में थी शामिल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)