Chhattisgarh: सीएम साहब एयरपोर्ट पहुंचे.. तो पीडब्ल्यूडी के ईई साहब ने पैर छूकर लिया आशीर्वाद, पुलिस वालों से भिड़े कांग्रेसी
Bhupesh Bhagel In Ambikapur: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल चार्टर प्लेन से अम्बिकापुर के मॉ महामाया एयरपोर्ट पर पहुंच कर निरीक्षण किया. इस दौरान पीडब्ल्यूडी के ईई का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
Ambikapur News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री शनिवार को चार्टर प्लेन से अंबिकापुर के मॉ महामाया एयरपोर्ट पहुंचे. उनके साथ सूबे के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव भी थे. यहां पहुंचने के बाद कुछ समय तक सीएम ने एयरपोर्ट का निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. संबोधन के बाद सीएम भूपेश बघेल मंत्री अमरजीत भगत के साथ हेलीकॉप्टर द्वारा मध्यप्रदेश के सीधी के लिए रवाना हो गए. जहां से लौटकर सीएम के कर्नाटक के लिए रवाना हो जाएंगे. लेकिन सीएम के आने के बाद एयरपोर्ट में जो तमाशा हुआ. वो कांग्रेस के अंदर चल रहे गुटबाज़ी की ओर इशारा करता है.
वहीं सीएम से परिचय के दौरान पीडब्ल्यूडी के ईई ने जो किया है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. गौरतलब है कि अपने संबोधन में सीएम भूपेश बघेल ने दरिमा एयरपोर्ट की जमकर तारीफ की और कहा रायपुर के बाद अंबिकापुर का एयर स्ट्रीप सबसे अच्छी है.
पुलिस से हुई कहा सुनी
सरगुजा में कांग्रेस के दो गुट है. एक गूट स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव का है तो दूसरा गुट मंत्री अमरजीत भगत का है. अक्सर ऐसा होता है कि सिंहदेव गुट के लोगों को पुलिस और प्रशासन से सिर्फ़ इसलिए झगड़ना पड़ता है. क्योंकि उनको पुलिस और प्रशासन द्वारा उतना वेटेज नहीं मिलता है. जितना अमरजीत गुट के लोगों को मिलता है. आज सीएम के आने के दौरान ऐसा ही नजारा देखने को मिला.
दरअसल, श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष शफी अहमद और जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता की मौजूदगी में पुलिस वालो ने टी एस सिंहदेव गुट के कांग्रेस पदाधिकारियों को मुख्य गेट पर रोक दिया. जिसको लेकर पुलिस अधिकारियों और पदाधिकारियों के बीच जमकर वाद विवाद हुआ. हालांकि कुछ देर तक हुए . विवाद के बाद प्रशासन के हस्तक्षेप पर उन लोगों को एयरपोर्ट के मुख्य भवन में घुसने दिया गया .
सीएम के पैर छूते दिखे ईई
मुख्यमंत्री के मॉ महामाया एयरपोर्ट पर पहुंचने कलेक्टर एसपी समेत तमाम विभाग के अधिकारियों ने स्वागत किया. सीएम के साथ फोटो खिंचवाई. इस दौरान एक फ़ोटो सूट का वीडियो सोशल मीडिया में फ़ोटो सूट के चंद मिनटों में ही वायरल होने लगा. इस वीडियो में अम्बिकापुर पी डब्लू डी विभाग के ईई वीरेंद्र सिंह बेदिया सीएम भूपेश बघेल के पैर छूकर आशीर्वाद लेते नजर आए.
इतना ही पैर छूने के बाद ईई साहब और एक अन्य अधिकारी सीएम और अन्य क़तार बाद नेताओं के पैर के नीचे बैठकर फोटो खिंचवाते नज़र आए. बहरहाल सीएम के आगमन पर एक से एक अद्भुत नजारा देखने को मिले. जिसकी चर्चा अब सार्वजनिक रूप से होने लगी है.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: जिस झीरम घाटी में गई 31 लोगों की जान, वहां सड़क का बुरा हाल, सुधार के नाम पर हो रहा भ्रष्टाचार