Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने सोमवार को प्रेस से बात करते हुए कहा कि बीजेपी (BJP) हमारे विधायकों से संपर्क कर रही है और उन्हें तोड़ने की कोशिश कर रही है. विधायकों को अपने पाले में करने के लिए यह वादा कर रही है कि अगर सरकार बनी तो उन्हें केंद्र में मंत्री बनाया जाएगा. भूपेश बघेल ने कहा कि ऐसा लगता है कि बीजेपी डरी हुई है और उसे चुनाव जीतने का भरोसा नहीं है इसलिए वह इस तरह से तोड़फोड़ कर रही है.
पूर्व सीएम का यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश से पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamal Nath) और उनके समर्थकों के बीजेपी ज्वाइन करने की खबर थी. हालांकि कमलनाथ ने इस खबर को खारिज कर दिया है.
भूपेश बघेल ने कहा, ''विधानसभा में एक विधायक ने बताया कि उनसे भी मुलाकात की गई है और उन्हें लोकसभा की सीट ऑफर की गई. उन्हें कहा गया कि सरकार बनी तो केंद्र में मंत्री बनाएंगे. इस प्रकार की बातें लगातार चल रही हैं. इसका अर्थ यह है कि बीजेपी 2024 के चुनाव को लेकर डरी और सहमी हुई है. बिहार की घटना हो या यूपी का घटनाक्रम हो या महाराष्ट्र की घटना हो, ये सारी घटनाएं इस बात के संकेत दे रहे हैं और चीख-चीखकर कह रहे हैं कि बीजेपी चुनाव हार रही है. इस कारण से तोड़फोड़ कर रहे हैं और उसके अपने ऊपर भरोसा नहीं रहा, यह स्पष्ट हो रहा है.''
बीजेपी के '400 पार' के दावे पर बघेल का तंज
वहीं, सोमवार को अपने एक्स हैंडल के जरिए भी भूपेश बघेल ने बीजेपी को निशाने पर लिया. बघले ने लिखा, ''बीजेपी ने अपने राष्ट्रीय अधिवेशन में 400 पार का नारा दिया है. लेकिन हकीकत ये है उन्हें जीतने का विश्वास नहीं है. तभी तो वे हर प्रदेश में कांग्रेस को तोड़ने में लगे हैं. अगर जीतने की स्थिति में होते तो ये सब क्यों करते? वे जानते हैं कि जीतना आसान नहीं है.''
बीजेपी ने किया पलटवार
इस पर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा, "कांग्रेस नेता आज डरे हुए हैं. बीजेपी को ऐसा कुछ करने की जरूरत नहीं है. देश और प्रदेश की जनता पीएम मोदी के साथ खड़ी है. बीजेपी को किसी अन्य पार्टी के विधायकों से बात करने की जरूरत नहीं है, वे ऐसा नहीं कर रहे हैं. अनावश्यक बयान देने की कोशिश की जा रही है." (जेपी त्रिपाठी की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh: पुराने सिक्के के बदले 53 लाख का लालच देकर 8 लाख की ठगी, अलग-अलग खातों में जमा करवाए पैसे