बेमेतरा हिंसा की राज्य सरकार उच्च स्तरीय जांच कराएगी. इसके लिए मंगलवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. इसके अलावा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मामले में अब उच्च स्तरीय जांच होगी. इसके अलावा मृतक भुनेश्वर साहू के परिजनों को 10 लाख रुपए सहायता दी जाएगी और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी.


मृतक परिवार को 10 लाख रुपए की आर्थिक मदद


दरअसल शनिवार को बेमेतरा जिला के बीरनपुर में दो समुदायों के झड़प में 22 साल के भुनेश्वर साहू की हत्या हुई है. इसके बाद पूरे इलाके में तनावपूर्ण हालत है. साहू समाज की तरफ से इस मामले उच्च स्तरीय जांच की मांग की जा रही थी. इसी बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को पीड़ित परिवार की आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी देने की घोषणा कर दी है.


भुनेश्वर साहू की हत्या पर होगी हाई लेवल जांच


आपको बता दें कि मंगलवार की सुबह छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के पदाधिकारियों की मुख्यमंत्री से मुलाक़ात के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निर्णय लिया है. इस दौरान राज्य के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और समाज के प्रदेश अध्यक्ष टहल सिंह साहू मौजूद थे. भुनेश्वर साहू समाज ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. इसपर मुख्यमंत्री ने कमिश्नर के नेतृत्व मेंउच्च स्तरीय प्रशासकीय जांच के निर्देश दिए और और एक सप्ताह में जांच कर रिपोर्ट देने के लिए कहा है.


मुख्यमंत्री ने प्रदेश वासियों से की शांति की अपील


बेमेतरा में हुए हिंसा के बाद पूरे प्रदेश में आक्रोश है. बीजेपी और विश्व हिंदू परिषद ने 10 अप्रैल को छत्तीसगढ़ बंद कर आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की है. हालाकि पुलिस की तरफ से अबतक 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी पुलिस के पहरे में बीरनपुर गांव को सुरक्षा दी जा रही है. क्योंकि गांव अभी तनावपूर्ण हालत बने हुए है. वहीं मुख्यमंत्री ने बेमेतरा हिंसा के बाद प्रदेश वासियों से की शांति और सद्भावना बनाए रखने की अपील की है.