Chhattisgarh News: बस्तरवासियों को सीएम भूपेश बघेल का बड़ा तोहफा, 129 करोड़ के विकास कार्यों की आज देंगे सौगात
Bhupesh Baghel Bastar Visit: सीएम बघेल आज बस्तरवासियों को 49 विकास कार्यों की सौगात देंगे. साथ ही वो आदिवासी परब सम्मान निधि योजना का शुभारंभ भी करेंगे.
Bastar News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) अपने एक दिवसीय प्रवास पर गुरुवार दोपहर बस्तर (Bastar) पहुंच रहे हैं. यहां के ऐतिहासिक लालबाग मैदान में भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम होने जा रहा है. इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पहली बार कांग्रेस (Congress) राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) भी पहुंच रही हैं.
इसी लालबाग मैदान में शाम को आम सभा भी आयोजित होगी. इस आमसभा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आदिवासी परब सम्मान निधि योजना का शुभारंभ करेंगे.
इस योजना के तहत अनुसूचित क्षेत्रों के ग्राम पंचायतों को हर साल 10 हजार रुपये की अनुदान राशि दी जाएगी. ये किश्त दो किस्तों में दी जाएगी, ताकि आदिवासी अपने तीज त्योहारों की संस्कृति और परंपरा को संरक्षित कर सके.
दरअसल, मुख्यमंत्री ने इस साल के बजट में आदिवासियों के तीज त्यौहारों को धूमधाम से मनाने के लिए अनुसूचित क्षेत्र के पंचायतों को प्राथमिकता देते हुए उनके लिए हर साल 10 हजार रुपये देने की घोषणा की थी. इस राशि को दो किस्तों में दिए जाने का वादा किया था. गुरुवार को प्रियंका गांधी के बस्तर प्रवास पर आयोजित भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री इस योजना का शुभारंभ करेंगे. साथ ही बस्तर के विकास के लिए लगभग 129 करोड़ के 49 विकास कार्यों की सौगात देंगे.
129 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की देंगे सौगात
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम से मिली जानकारी के मुताबिक, अपने तय कार्यक्रम के अनुसार कांग्रेस की राष्ट्रीय महा सचिव प्रियंका गांधी और प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दोपहर 12 बजे जगदलपुर पहुंचेंगे. यहां सबसे पहले वो बस्तर की कुलदेवी मां दंतेश्वरी के दर्शन करेंगे. इसके बाद लालबाग में मौजूद अंबेडकर चौक पहुंचेंगे. यहां पर वो अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगें.
इसके बाद नेहरू मंच जाएंगे. इसके बाद लालबाग में ही बनाए गए झीरम घाटी स्मारक में घटना में शहीद हुए सभी कांग्रेसी और पुलिस के जवानों को श्रद्धांजलि देंगे. इसके बाद लालबाग मैदान में आयोजित भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होंगे. मोहन मरकाम ने बताया कि लगभग 2 घंटे तक प्रियंका गांधी बस्तर में मौजूद रहेंगी. इस दौरान वो आम सभा को संबोधित करेंगी.
वहीं मुख्यमंत्री इस सम्मेलन में बस्तर वासियों को 129 करोड़ रुपये के 49 विकास कार्यों की सौगात देंगे. साथ ही आदिवासी अंचलों के ग्रामीणों को अपने तीज त्यौहार को धूमधाम से मनाने के लिए आदिवासी परब सम्मान निधि योजना का शुभारंभ करेंगे.
इसके अलावा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के द्वारा मानदेय बढ़ाए जाने से मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया जाएगा. मोहन मरकाम ने बताया कि सभा स्थल में स्टॉल भी तैयार किया गया है. यहां बस्तर जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीण महिलाओं के उत्थान के लिए बनाए गई योजना की प्रदर्शनी के साथ एक स्टॉल में गांधी परिवार की फोटो गैलरी भी लगाई गई है, जो प्रियंका गांधी के लिए आकर्षण का केंद्र होगा.
भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम किया जा रहा आयोजित
इस स्टॉल में अब तक गांधी परिवार के जितने भी सदस्य बस्तर पहुंचे हैं. उनकी फोटो गैलरी बनाई गई है. भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम में प्रदेश के सभी कैबिनेट मंत्रियों के साथ छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा, एआईसीसी के सचिव चंदन यादव, सांसद सप्तगिरि शंकर उल्का, संयुक्त सचिव सह प्रभारी विजय जांगिड़ समेत बस्तर के 12 विधायक और संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.