Raipur News: छत्तीसगढ़ में एक सप्ताह बाद दूसरी बार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कैबिनेट की बैठक बुलाई है. मुख्यमंत्री निवास में आज दोपहर 12 बजे सीएम भूपेश बघेल बघेल अपने कैबिनेट के साथियों के साथ मीटिंग करेंगे. इस बैठक में आगामी मानसून सत्र को लेकर कई प्रस्तावों पर चर्चा हो सकती है. इसके अलावा मछुआरा नीति को भी बैठक में मंजूरी मिल सकता है.


मानसून सत्र को लेकर बैठक में चर्चा संभावित 
दरअसल बीते सप्ताह 7 जुलाई को कैबिनेट की बैठक हुई थी. इसमें कई बड़े निर्णय हुए हैं. विधानसभा का मानसून सत्र 20 जुलाई से शुरू होने जा रहा है. इसको लेकर बैठक में कई शासकीय प्रस्तावों पर चर्चा हो सकती है. वहीं, छत्तीसगढ़ में ट्रांसफर पोस्टिंग पर लगे बैन को हटाए जाने की जमकर चर्चा हो रही है. अंदाजा लगाया जा रहा है अधिकारी कर्मचारियों को बड़ी राहत मिल सकती है, क्योंकि काफी लंबे समय से ट्रांसफर पोस्टिंग पर राज्य में बैन लगा है.


मछुआ नीति को कैबिनेट में मिल सकती मंजूरी
गौरतलब है कि 10 जुलाई को रायपुर के इंडोर स्टेडियम में आयोजित हुए छत्तीसगढ़ निषाद केवंत समाज के पदाधिकारियों का शपथ समारोह रखा गया था. इसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल हुए थे. इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने मछुआ नीति को कैबिनेट की अगली बैठक में मंजूरी देने की घोषणा की थी. इससे इस नीति के तहत मछलीपालन करने वाले लोगों को किसानों के जैसे बिना ब्याज का ऋण और बिजली शुल्क में छूट दी जा रही है. मछली पालन को कृषि का दर्ज मिलने से मछुआरे भी कृषि योजनाओं के लाभ ले सकेंगे.


यह भी पढ़ें:


Bastar News: आने वाले चुनाव को लेकर बीजेपी ने शुरु की मोर्चाबंदी, केंद्रीय मंत्री विश्वेश्वर टुडू राज्य सरकार पर लगाए गंभीर आरोप


Bilaspur News: शादी का झांसा देकर लड़की से किया रेप, वीडियो वायरल करने की धमकी देकर वसूले 21 लाख रुपये