Chhattisgarh News: बर्थडे से एक दिन पहले सीएम बघेल ने काटा केक, डिप्टी सीएम TS सिंह देव का पैर छूकर लिया आशीर्वाद
CM Bhupesh Baghel Birthday: सीएम भूपेश बघेल और डिप्टी सीएम भूपेश बघेल के बीच अनबन की बर्फ पिघलती नजर आ रही है. सियासी जानकार चुनावों से पहले कांग्रेस के लिए शुभ संकेत मान रहे हैं.
Bhupesh Baghel Birthday: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दिया है. बीजेपी ने प्रदेश की 21 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों का एलान कर दिया है. आम आदमी पार्टी ने भी मतदाताओं को रिझाने के लिए अपने घोषणा पत्र को गारंटी पत्र नाम दिया और जनकल्याणकारी वादों की झड़ी लगा दी है. प्रदेश की मुख्य विपक्षी दल बीजेपी और सत्तारूढ़ कांग्रेस ने सभी वर्गों को खुश करने के लिए घोषणा पत्र को तैयार करने लिए खूब मेहनत कर रही हैं.
इन सबके बीच छत्तीसगढ़ की राजनीति की उप राजधानी कहे जाने वाले सरगुजा के अम्बिकापुर से ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसने कांग्रेस विरोधियों को टेंशन में डाल दिया है. लंबे समय से चली आ रही है सीएम भूपेश बघेल और डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव के बीच अनबन खत्म होती दिखाई पड़ रही है, पार्टी आलाकमान चुनावों से पहले इसे एक सकारात्मक पहल के रुप में देख रहा है. दरअसल, मंगलवार (22 अगस्त) को सरगुजा जिला मुख्यालय अम्बिकापुर में पीजी कॉलेज के हॉकी स्टेडियम में युवा भेंट मुलाकात कार्यक्रम आयोजित किया गया.
छात्राओं ने सीएम बघेल के लिये पेश किया मिलेट्स केक
यहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने जन्मदिन के अवसर पर उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव का पैर छूकर आशीर्वाद लिया. इस जन्मदिन पार्टी में अम्बिकापुर के शासकीय नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं द्वारा मिलेट्स से बना केक कार्यक्रम मंच पर पेश किया गया. फिर उसे सीएम भूपेश बघेल ने काटा और सबसे पहले डिप्टी टीएस सिंह देव को खिलाया, जिसके बाद डिप्टी सीएम सिंह देव ने केक सीएम गघेल को खिलाया. इस दौरान सीएम बघेल ने टीएस सिंह देव के झुककर पैर छुए और आशीर्वाद लिया.
जन्मदिन से एक दिन पहले सीएम बघेल ने काटा केक
बता दें, सीएम भूपेश बघेल का जन्मदिन 23 अगस्त को है, लेकिन सीएम भूपेश बघेल मंगलवार (23 अगस्त) को डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव की विधानसभा अम्बिकापुर में युवाओं से भेंट मुलाकात कार्यक्रम में पहुंचे थे. यहां शासकीय नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं ने सीएम बघेल से उनका जन्मदिन अपने साथ मानने का आग्रह किया. जिसके बाद सीएम बघेल ने मंच पर ही मिलेटस से बना केक काटा और डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव को खिलाकर उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया. इस दौरान खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज, जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी सहित हजारों की संख्या में युवा मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Election: TS सिंह देव को कितने लोग देखना चाहते हैं छत्तीसगढ़ का सीएम? सर्वे में जनता ने दी राय