Bhupesh Baghel Father: पूर्व सीएम भूपेश बघेल के पिताजी का 89 की उम्र में निधन, 3 महीने से अस्पताल में थे भर्ती
Bhupesh Baghel Father Death: भूपेश बघेल के पिता लंबे समय से अस्वस्थ थे और रायपुर के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. सोमवार 8 जनवरी की सुबह उन्होंने अस्पताल में ही आखिरी सांस ली.
![Bhupesh Baghel Father: पूर्व सीएम भूपेश बघेल के पिताजी का 89 की उम्र में निधन, 3 महीने से अस्पताल में थे भर्ती Bhupesh Baghel Father Demise Nand Kumar Baghel Dies at 89 was Admitted in Raipur Hospital for 3 Months Bhupesh Baghel Father: पूर्व सीएम भूपेश बघेल के पिताजी का 89 की उम्र में निधन, 3 महीने से अस्पताल में थे भर्ती](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/08/6ab4330024cf83990af92217242910391704685456046584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bhupesh Baghel Father Demise: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के पिता जी नंद कुमार बघेल का 8 जनवरी सोमवार को देहांत हो गया. नंद कुमार बघेल पिछले 3 महीने से राजधानी रायपुर के श्रीबालाजी हॉस्पिटल में भर्ती थे. वह लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे और काफी कमजोर हो गए थे. सोमवार की सुबह उन्होंने अस्पताल में ही आखिरी सांस ली.
डॉक्टरों ने जानकारी दी थी कि 89 वर्षीय नंद कुमार बघेल को ब्रेन और स्पाइन से संबंधित पुरानी बीमारी थी. वहीं, उन्हें अनियंत्रित शुगर भी थी. उनके शरीर में दाहिने भाग का लकवा था और बायां भाग पूरी तरह से काम नहीं कर रहा था. नंवबर 2023 से ही उनकी तबीयत गंभीर और चिंताजनक बनी हुई थी.
बहन के विदेश से लौटने के बाद होगा अंतिम संस्कार
जानकारी मिल रही है कि भूपेश बघेल के पिता नंद कुमरा बघेल का पार्थिव शरीर उनके पाटन वाले निवास में रखा गया है. उनकी अंतिम क्रिया 10 जनवरी को होगी, जब भूपेश बघेल की बहन विदेश से भारत वापस आ जाएंगी.
दु:ख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि बाबूजी श्री नंद कुमार बघेल जी का आज सुबह निधन हो गया है.
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 8, 2024
अभी पार्थिव शरीर को पाटन सदन में रखा गया है।
मेरी छोटी बहन के विदेश से लौटने के बाद अंतिम संस्कार 10 जनवरी को हमारे गृह ग्राम कुरुदडीह में होगा। 🙏🏻 pic.twitter.com/Y2lWp36eAv
भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया के जरिए दी जानकारी
पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर अपने पिता के देहांत की जानकारी दी है. उन्होंने पोस्ट कर लिखा, 'दु:ख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि बाबूजी श्री नंद कुमार बघेल जी का आज सुबह निधन हो गया है. अभी पार्थिव शरीर को पाटन सदन में रखा गया है. मेरी छोटी बहन के विदेश से लौटने के बाद अंतिम संस्कार 10 जनवरी को हमारे गृह ग्राम कुरुदडीह में होगा.'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)