Bhupesh Baghel Father Health Update: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के पिता नंदकुमार बघेल (Nandkumar Baghel) तबीयत बिगड़ी है. पिछले एक महीने से रायपुर के एक निजी हॉस्पिटल में नंदकुमार बघेल भर्ती हैं. चुनावी शोरगुल थमने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को पिता से मुलाकात की है. नंदकुमार बघेल की हालत की मुख्यमंत्री ने डॉक्टरों से जानकारी ली है. इसके बाद उनकी स्वास्थ्य को लेकर हॉस्पिटल की तरफ से एक मेडिकल बुलेटिन जारी हुआ है.


एक महीने से रायपुर के हॉस्पिटल में भर्ती
दरअसल 21 अक्टूबर को रायपुर के बालाजी हॉस्पिटल में नंदकुमार बघेल को भर्ती कराया गया है. जब भर्ती कराया गया तब उन्हें दिमाग में खून का थक्का जमा था और उन्हें निमोनिया था और पुरे शरीर मे इन्फेक्शन फैला था जिसे सेप्टिसिमिया कहते है. जिसकी वजह से नंदकुमार बघेल बिस्तर में पड़ गए और इन्हें वेंटीलेटर की जरुरत पड़ी.


अभी वे लगभग एक माह से बिस्तर में है, हालांकि उनकी बीमारी में इलाज के कारण अब थोड़ा सुधार आया है हायर एंटीबायोटिक व फिजियोथेरेपी और नर्सिंग केयर की वजह से अब उन्हें व्हील चेयर में बैठा कर घुमाना शुरू किया गया है.


डॉक्टरों ने कहा तबीयक अभी गंभीर और चिंताजनक
हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने मेडिकल बुलेटिन में बताया है कि नंदकुमार बघेल 89 साल के हैं और उन्हें ब्रेन और स्पाइन से संबंधित पुरानी बीमारी है. इसके साथ-साथ उन्हें अनियंत्रित मधुमेह भी है. ऑक्सीजन की ब्लड में मात्रा भी सामान्य हुई है और ऑक्सीजन की जरूरत भी कम हुई है. हालांकि, अभी भी उनके शरीर में दाहिने भाग का लकवा है और बाया भाग पूरी तरह से काम नहीं कर रहा है.उनकी तबीयक अभी गंभीर और चिंता जनक बनी हुई है.


चुनाव के बाद पिता से मिलने पहुंचे सीएम बघेल 
पिता से मिलने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा कि बाबूजी अस्वस्थ हैं.नामांकन से पहले उनसे अस्पताल में मिला था‌. चुनाव की गहमा-गहमी में उनसे मिलने नहीं आ पाया था. आज उनसे आशीर्वाद लेने पहुंचा‌.उनकी जिजीविषा मेरे लिए हमेशा प्रेरणा रही है.


यह भी पढ़ें: CG Election 2023: कांग्रेस जीती छत्तीसगढ़ तो भी मुख्यमंत्री पद के लिए भूपेश बघेल की राह नहीं आसान, टीएस सिंह देव के बयान ने मचाई खलबली