छत्तीसगढ़ में धान की खरीद का आज तीसरा दिन है. धान खरीद को सुचारू रूप से जारी रखने के लिए बघेल सरकार ने 16 नए केंद्र खोले है. राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ में धान खरीदी के लिए 16 नए केंद्र खोलने के निर्देश दिए हैं. इससे किसानों को अब धान बेचने के लिए लंबी दूरी तय करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. नए केंद्रों को लेकर खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. इसके साथ ही राज्य में धान खरीदी केंद्रों की संख्या बढ़कर 2,415 हो गई है.
इन 11 जिलों में खुले नए धान खरीदी केंद्र
- उत्तर बस्तर कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा विकासखंड के चांदीपुर और उदनपुर
- बेमेतरा जिले के बेरला विकासखंड के कुमही (खर्रा)
- दुर्ग जिले के नवागढ़ विकासखंड के जंगलपुर और मदराली
- कांकेर जिले के चारामा विकासखंड के रानीडोंगरी और भानुप्रतापुर विकासखंड के बारवी
- बलरामपुर-रामानुजगंज के रामचंद्रपुर विकासखंड के बगर्रा
- बालोद जिले के गुंडरदेही विकासखंड के खुंटेरी (मट) और रुदा
- राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ विकासखंड के जोरातराई
- बस्तर जिले के बस्तर विकासखंड के सालेमेटा
- नारायणपुर जिले के नारायणपुर विकासखंड के चांदागांव
- कोरिया जिले के खडगंवा विकासखंड के रतनपुर
- कोंडागांव जिले के बड़ेराजपुर विकासखंड के कोपरा
- और महासमुंद जिले के पिथौरा विकासखंड के तरेकेला में धान खरीदी केंद्र शुरू करने की अनुमति दी गई है
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में एक दिसंबर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू हुई है. किसानों को धान बेचने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ रही थी. किसानों की ओर गांवों के नजदीक धान खरीदी केंद्र खोलने की मांग पर राज्य सरकार ने ये फैसला लिया है. इससे पहले भी खाद्य विभाग ने 21 नए धान खरीदी केंद्र खोलने का आदेश दिया था.
दो दिन में 2 लाख 35 हजार 922 मीट्रिक टन धान की खरीदी
पिछले दो दिन में धान खरीदी के लिए 77 हजार 162 किसान केंद्र पहुंचे. सरकार ने इन किसानों से 2 लाख 35 हजार 922 टन मीट्रिक टन धान खरीदा है.
ये भी पढ़ें: