Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में इस साल विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Election) होने वाले है. इससे पहले सरकार ने अपने प्रभारी मंत्रियों के प्रभार वाले जिलों में फेरबदल किया है. डिप्टी टी एस सिंहदेव (TS Singh Dev) को दुर्ग संभाग के बेमेतरा और कबीरधाम जिले की जिम्मेदारी दी गई है. इसके साथ बाकी 11 मंत्रियों के प्रभार जिले में बदलाव किए गए हैं. इस बदलाव को चुनावी तैयारी का हिस्सा माना जा रहा है. 


दरअसल, राज्य शासन ने गुरुवार रात एक आदेश जारी किया है, जिसमें प्रभारी मंत्रियों के प्रभार वाले जिले में बदलाव की नई सूची जारी की गई है. इसमें सभी 12 मंत्रियों को राज्य के सभी 33 जिलों का प्रभार दिया गया है. इसमें मंत्री कवासी लखमा को सबसे ज्यादा बस्तर संभाग के 5 जिलों की जिम्मेदारी दी गई है. इसके बाद मंत्री शिव कुमार डहरिया को 4 जिलों की जिम्मेदारी दी गई है. इसमें डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव का गृह जिला अंबिकापुर भी शामिल है. वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के गृह जिले दुर्ग की जिम्मेदारी वन मंत्री मोहम्मद अकबर को दिया गया है.


देखिए किस मंत्री को मिली किस जिले की जिम्मेदारी
ताम्रध्वज साहू को महासमुंद और बिलासपुर जिले की कमान सौंपी गई है.रविंद्र चौबे को रायपुर और रायगढ़ जिले की जिम्मेदारी दी गई है. इसी तरह मोहम्मद अकबर को दुर्ग और बालोद,कवासी लखमा को बस्तर,दंतेवाड़ा,बीजापुर, कोंडागांव,नारायणपुर. शिव डहरिया को सरगुजा(Ambikapur), बलरामपुर,सुरजपुर, कोरबा. अनिला भेड़िया को कांकेर, धमतरी. गुरू रुद्रकुमार को मुंगेली और सुकमा. जयसिंह अग्रवाल को जांजगीर चांपा, गौरेला - पेंड्रा - मरवाही और सक्ति जिले का प्रभार दिया गया है.


उमेश पटेल को बलौदा बाजार, सारंगढ़,जशपुर. अमरजीत भगत को राजनांदगांव,गरियाबंद, खैरागढ़- छुईखदान - गंडई, मोहला - मानपुर - अंबागढ़ चौकी और नए कैबिनेट मंत्री मोहन मरकाम को मनेंद्रगढ़ - चिरमिरी -भरतपुर और कोरिया जिले का प्रभार दिया गया है.


चुनावी साल में कांग्रेस पार्टी में बदलवा का सिलसिला जारी 
गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी में सत्ता से लेकर संगठन में लगातार बदलाव का सिलसिला जारी है. नेताओं को अलग अलग जिम्मेदारियां दी जा रही है. सबसे पहले टी एस सिंहदेव को डिप्टी सीएम बनाए जाने का फैसला आया. इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को बनाया गया. मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम को कैबिनेट से हटाकर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम को कैबिनेट में जगह दी गई. अब मंत्रियों के प्रभार जिलों में बदलवा किए गए है.


यह भी पढ़ें: Chhattisgarh: बेमौसम बारिश में हुआ फसलों को नुकसान, तो किसान जल्द कराएं बीमा, ये है अप्लाई करने की आखिरी तारीख