Dussehra Diwali Holidays In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में  गणेश चतुर्थी (Ganesh chaturthi)के साथ त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है. इसके साथ यहां छुट्टियों का सीजन भी शुरू हो गया है. दशरह (Dussehra) ,दीपावली (Diwali),शीतकालीन और ग्रीष्मकालीन छुट्टियों का राज्य सरकार ने ऐलान कर दिया है. इसके अनुसार कुल 64 दिन की सरकारी छुट्टी रहेगी. राज्य शासन ने शिक्षण सत्र 2023-24 में शासकीय, अनुदान प्राप्त, गैर अनुदान प्राप्त स्कूलों और डीएड,बीएड और एमएड महाविद्यालयों में, दशहरा, दीपावली शीतकालीन और ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया है.


दरअसल, बुधवार रात स्कूल शिक्षा विभाग ने छुट्टियों के लिए आदेश जारी किया है. इसके अनुसार, दशहरा में इस साल स्कूलों में छह दिन की छुट्टी है. 23 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक ये छुट्टी दी गई है. दीपावली में भी छह दिन की छुट्टी है. 11 नवंबर से 16 नवंबर तक ये सरकारी छुट्टी है. इसके बाद शीतकालीन छुट्टी 25 दिसंबर से 30 दिसंबर तक रहेगी. यानी इसमें भी कुल 6 दिन की छुट्टी मिलेगी. वहीं इसके बाद अगले साल ग्रीष्मकालीन छुट्टी 1 मई 2024 से 15 जून 2024 तक छुट्टी रहेगी. यानी ग्रीष्मकालीन छुट्टी कुल 46 दिन की मिलेगी. 


अक्टूबर में 12 और नवंबर 11 दिन की छुट्टी
इस महीने अक्टूबर में रविवार और गांधी जयंती की छुट्टी मिलाकर 12 दिन की छुट्टी है. यानी अक्टूबर महीने में केवल 19 दिन ही स्कूली बच्चों की क्लास लगेगी. वहीं अगले महीने नवंबर कोें रविवार को मिलाकर 9 दीन की छुट्टी है. इसके अलावा सात और 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव में वोटिंग के दिन भी स्कूली बच्चों को छुट्टी मिलेगी, लेकिन जिस इलाके में मतदान होंगे केवल उसी क्षेत्र के बच्चो को छुट्टी मिलेगी.


यानी इसके साथ नवंबर की छुट्टी 11 दिन की हो जाएगी. वहीं दिसंबर महीने में 11 दिन की सरकारी छुट्टी है. इसके साथ तीन दिसंबर को विधानसभा चुनाव की मतगणना होगी. इस दिन भी सभी स्कूलों में छुट्टी होने रहने वाली है. यानी दिसंबर में 12 दिन की छुट्टी मिलेगी.


Assembly Elections-2023: दिल्ली, गुजरात की तरह इन राज्यों में अलग चुनाव लड़ने का AAP को कितना मिलेगा लाभ, जानें क्या कहते हैं आंकड़ें?