Ambikapur News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) गुरुवार को एक दिवसीय सरगुजा (Surguja) संभाग के दौरे पर पहुंचे. यहां अम्बिकापुर (Ambikapur) के पीजी कॉलेज ग्राउंड में उरांव समाज द्वारा सरहुल (Sarhul) की पूजा का आयोजन किया गया था. इसमें मुख्यमंत्री ने सरई वृक्ष के नीचे उरांव समाज के प्रमुखों के साथ सरहुल पूजा की. इसके बाद सीएम मीडिया से मुखातिब हुए और उनके सवालों के जवाब दिए.


मुख्यमंत्री बघेल से मीडियाकर्मियों ने सवाल किया कि जिला सरकारी केंद्रीय बैंक के कर्मचारी लगातार हड़ताल कर रहे हैं क्योंकि रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह ने बैंक कर्मियों को सरेआम थप्पड़ जड़ा है. इसके जवाब में सीएम ने कहा कि इस मामले को दोनों पक्षों को बैठकर सुलझा लेना चाहिए. वहीं रायपुर में आरटीओ रजिस्ट्रेशन पर 50 फीसदी छूट को लेकर सीएम ने कहा कि पूरे प्रदेश में छूट तो नहीं मिलेगी, लेकिन जो लोग रायपुर से वाहन खरीदेंगे उनको छूट दी जाएगी, जिस तरह से ग्वालियर में दी जाती थी.


धर्मांतरण के मुद्दे पर दिया ये जवाब
धर्मांतरण के मुद्दे को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा "छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा सांसद बीजेपी के हैं. ऐसे में उनको दिल्ली में जाकर आवाज उठाने की जरूरत है. केंद्र में बीजेपी की सरकार है और कानून प्रदेश सरकार ने नहीं बल्कि केंद्र ने बनाया है. यहां प्रदेश से कुछ नहीं होने वाला. जो होना है वो केंद्र सरकार के द्वारा किया जाना है. बीजेपी यहां लोगों को भड़काने का काम कर रही है, जो करना है दिल्ली में जाकर करें."


कर्मचारी हड़ताल पर
गौरतलब है कि, 3 अप्रैल को बलरामपुर जिले के रामानुजगंज में संचालित जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के क्लर्क और गार्ड को कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह ने सरेआम कई थप्पड जड़ दिए थे. इसके बाद से ही सहकारी बैंक यूनियन आक्रोशित है. संघ ने आईजी ऑफिस में ज्ञापन सौंपकर विधायक बृहस्पत सिंह पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है.


इसी विषय को लेकर पूरे सरगुजा संभाग के सहकारी बैंक के अधिकारी और कर्मचारी दो दिन से हड़ताल पर चले गए हैं.  इतना ही नहीं कार्रवाई नहीं होने पर कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की बात कह रहे हैं. इस मसले को लेकर आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा मामला दोनों पक्षों को बैठकर सुलझा लेना चाहिए.


इसके बाद यह चर्चा जोरों पर है कि सीएम अपने विधायक को बचाने की कोशिश कर रहे हैं. क्योंकि विधायक की गलती साफ नजर आ रही है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है. जिसमें विधायक बैंककर्मी को थप्पड़ मारते हुए नजर आ रहे हैं.


Chhattisgarh Covid Update: छत्तीसगढ़ में 5 महीने बाद मिले 100 से अधिक पॉजिटिव मरीज, इन 18 जिलों में तेजी से फैल रहा कोरोना