Mahadev Betting App ED Charge Sheet: महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल का नाम आरोपी द्वारा लिए जाने पर राजनीति तेज होती जा रही है. भूपेश बघेल को लेकर कांग्रेस बीजेपी के निशाने पर आ गई है. इसी बीच बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की जहां पर भी सरकारें रही है. वहां कांग्रेस ने केवल लूट मचाने का ही काम किया है. कहीं पर 350 करोड़ कांग्रेस सांसद के घर से मिलते है. तो कांग्रेस के मुख्यमंत्री किस तरह से लूट मचा रहे थे आज ये निकलकर सामने आया है.
‘सट्टा घोटाले में महादेव के नाम को भी नहीं बक्शा’
बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस के लिए सीएम का मतलब कभी भी मुख्यमंत्री नहीं रहा. कांग्रेस के लिए इसका मतलब था 'भ्रष्ट मंत्री रहा है. छतीसगढ़ को लेकर बीजेपी पहले दिन से कह रही थी कि छतीसगढ़ में केवल गोबर घोटाला, शराब घोटाले में ही नहीं बल्कि सट्टे के घोटाले में महादेव के नाम को भी नहीं बक्शा गया है. किस प्रकार से लोगों ने 508 करोड़ रुपये भूपेश बघेल को दिए वो पैसे चुनावों और कांग्रेस पार्टी के खर्च के लिए इस्तेमाल करने के लिए दिए गए थे. इससे जुड़े कई सारे व्क्तव्य भी सामने आ चुके है और आज तो प्रमाणित हो चुका कि ये पैसा भूपेश बघेल दिया गया.
‘शहजाद पूनावाला ने खड़े किए सवाल’
बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि भूपेश बघेल ने ये पैसा आगे किसको दिया. क्योंकि एक तरफ तो देश को पीएम मोदी रुपए कार्ड देते है. दूसरी तरह राहुल गांधी और सोनिया गांधी देश को 'भूपे कार्ड' देते हैं जिसका मतलब है कि उस कार्ड में 508 करोड़ रुपये ट्रांसफर करें और भ्रष्टाचार और लूट में लिप्त रहें. अब भूपेश बघेल से पूछा जाना चाहिए कि जो पैसे उन्हें महादेव सट्टेबाजी ऐप से मिले वो उन्होंने किस व्यक्ति को किस परिवार को दिए.
यह भी पढ़ें: Kondagaon News: CISF के जवान की संदिग्ध हालत में मौत, दिल्ली मेट्रो में था तैनात, छुट्टी पर आया था घर