Chhattisgarh Politics: कांकेर के बीजेपी नेता का वीडियो दो दिनों से सुर्खियों में है. आकाश सोलंकी नोटों की गड्डियां रखकर गाड़ी ड्राइव कर रहे हैं. उन्होंने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर खुद वायरल किया. बता दें कि आकाश सोलंकी भानुप्रतापपुर बीजेपी युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष हैं. भानुप्रतापपुर का वीडियो वायरल होने के बाद छत्तीसगढ़ की सियासत गर्मा गयी. कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट डाल बीजेपी सरकार को घेरा.


एक्स पर पूर्व मुख्यमंत्री ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "आपका 'सुशासन' तो गाड़ियों में नोट बनकर छलक रहा है. पहचाना इन्हें जो नोट की गड्डियों के साथ मूछों में ताव दे रहे हैं? लीजिए, आसान कर देता हूं, ये भानुप्रतापपुर भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष आकाश सोलंकी हैं. सुना है बेरोजगार हैं." उन्होंने पूछा कि 'सुशासन' में इसकी जांच होगी या वॉशिंग मशीन वाला फॉर्मूला लगेगा. छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने भी सोशल मीडिया पर वीडियो को शेयर किया है.






बीजेपी नेता के वायरल वीडियो पर क्या बोली कांग्रेस?


मीडिया प्रभारी सुशील आनंद शुक्ला ने बीजेपी युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि नोटों की गड्डियों के प्रदर्शन से स्पष्ट हो रहा है कि पैसा भ्रष्टाचार का है. कांग्रेस की तरफ से हमला होने के बाद भानुप्रतापपुर युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष ने सफाई दी. उन्होंने नोटों की गड्डियों को पारिवारिक बताया.


आकाश सोलंकी ने कहा कि रकम का वैध दस्तावेज है. गाड़ी में रखकर नोट जीजा को पहुंचाने जा रहा था. अगर पैसा भ्रष्टाचार का होता तो इस तरह प्रदर्शन नहीं करता. उन्होंने कहा कि गलत इरादे से वीडियो वायरल नहीं किया था. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उम्र दराज हैं. इस तरह की ओछी राजनीति शोभा नहीं देती. 


ये भी पढ़ें-


छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा फैसला, दिवंगत मीसा बंदियों का राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार