Bhupesh Baghel on Opposition MP Suspension: संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान लगातार दो दिन विपक्ष के सांसदों का निलंबन अब तक की सबसे बड़ी खबर है. पहले दिन 92 और दूसरे दिन 49 लोकसभा और राज्यसभा सदस्यों को सस्पेंड कर दिया गया और सभी विपक्षी पार्टियों के सांसद थे. इस मामले में विपक्ष लगातार सत्ता पक्ष पर हावी होने की कोशिश कर रहा है. इसी क्रम में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि ये लोकतंत्र की हत्या है. सांसद चाहे राज्य सभा का हो चाहे लोकसभा का हो, अगर उसे अपनी बात नहीं रखने दी जाती, बात सुनने से पहले उसे निलंबित कर दिया जाता है तो यह लोकतंत्र की समाप्ति की ओर केंद्र सरकार का एक कदम है.


यह भी पढ़ें: Chhattisgarh IAS Transfer: छत्तीसगढ़ में हुई प्रशासनिक सर्जरी, कई IAS अधिकारियों का ट्रांसफर, पी दयानंद बने नए CM सचिव