Bhupesh Baghel on Opposition MP Suspension: संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान लगातार दो दिन विपक्ष के सांसदों का निलंबन अब तक की सबसे बड़ी खबर है. पहले दिन 92 और दूसरे दिन 49 लोकसभा और राज्यसभा सदस्यों को सस्पेंड कर दिया गया और सभी विपक्षी पार्टियों के सांसद थे. इस मामले में विपक्ष लगातार सत्ता पक्ष पर हावी होने की कोशिश कर रहा है. इसी क्रम में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि ये लोकतंत्र की हत्या है. सांसद चाहे राज्य सभा का हो चाहे लोकसभा का हो, अगर उसे अपनी बात नहीं रखने दी जाती, बात सुनने से पहले उसे निलंबित कर दिया जाता है तो यह लोकतंत्र की समाप्ति की ओर केंद्र सरकार का एक कदम है.
Opposition MPs Suspended: 'लोकतंत्र की समाप्ति की ओर कदम', 133 सांसदों के निलंबन पर भड़के पूर्व CM भूपेश बघेल
निमिषा श्रीवास्तव
Updated at:
20 Dec 2023 08:37 AM (IST)
Opposition MPs Suspended: भूपेश बघेल का कहना है कि बिना बात सुने सांसदों को सदन से निलंबित करना लोकतंत्र की हत्या है और इसकी जिम्मेदार केंद्र सरकार है.
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल. (File Photo)
NEXT
PREV
Published at:
20 Dec 2023 08:37 AM (IST)
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -