Bhupesh Baghel Reaction on Mahadev Betting App Owner Statement: ऑनलाइन सट्टेबाजी के लिए इस्तेमाल की जाने वाली महादेव बेटिंग एप स्कैम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम भी घसीटा गया है. इस एप के कथित मालिक आरोपी शुभम सोनी ने हाल ही में एक वीडियो जारी कर यह दावा किया है कि भूपेश बघेल ने उसे संरक्षण दिया और दुबई जाकर व्यवसाय करने के लिए कहा. इस वीडियो के बाद छत्तीसदढ़ मुख्यमंत्री की प्रतिक्रिया सामने आई है. सीएम बघेल ने कहा कि एक अनजान व्यकित के बयान को बड़ी जिम्मेदारी से मीडिया में दिखाया जा रहा है. यह मानहानि का मामला हो सकता है.


दरअसल, बीती रविवार रात सीएम भूपेश बघेल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने लिखा, 'मीडिया में एक वीडियो दिखाया जा रहा है जिसमें एक व्यक्ति यह दावा कर रहा है कि वह मुझसे मिला और मैंने उसे संरक्षण देने का आश्वासन दिया और उसे दुबई जाकर व्यवसाय करने का भी सुझाव दिया. मुझे आश्चर्य है कि एक अनजान व्यक्ति के बयान को सभी ज़िम्मेदार टीवी चैनल किस आधार पर चला रहे हैं? सिर्फ़ इस आधार पर कि इसमें मेरा नाम है? क्या यह मानहानि का मामला नहीं है?'






'मुझे बदनाम करने की साजिश'- सीएम भूपेश बघेल
वहीं, सीएम बघेल ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए लिखा, 'यह कोई रहस्य नहीं है कि ये वीडियो क्यों आया है और कैसे आया है और यह भी समझना कठिन नहीं है कि ऐन चुनाव के वक़्त ऐसा बयान भाजपा को फायदा पहुंचाने के लिए ही जारी किया गया है. यह भी हर कोई समझ रहा है कि ईडी को हथियार बनाकर ही ऐसा किया जा रहा है. दरअसल, भाजपा अब ईडी के सहारे ही चुनाव लड़ रही है और मुझे बदनाम करने के लिए ईडी का इस्तेमाल कर रही है.'


'छत्तीसगढ़ की जनता देगी जवाब'- भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री ने कहा, 'पहली बात तो यह कि मैं इस व्यक्ति को नहीं जानता और न मैं कभी इससे उस तरह मिला हूं, जैसा कि वह दावा कर रहा है. वह किसी सभा समारोह का हिस्सा रहा हो तो मैं नहीं कह सकता. दूसरी बात यह है कि यह व्यक्ति दावा कर रहा है कि वह ‘महादेव ऐप’ का मालिक है. आश्चर्य की बात है कि यह बात महीनों से इस मामले की जांच कर रही एजेंसी ईडी को भी अभी तक पता नहीं थी और दो दिन पहले तक ईडी उसे मैनेजर बता रही थी.' छत्तीसगढ़ की जनता सब जान-समझ रही है. वह भाजपा और उसकी सहयोगी ईडी को चुनाव में करारा जवाब देगी. 


यह भी पढ़ें: Mahadev App Ban: महादेव एप पर केंद्र सरकार ने लगाया बैन, CM भूपेश बघेल बोले- 'हैरानी की बात है कि...'