Mahadev Betting App: 'बीजेपी हार मान चुकी है, ED-CBI को कर रही आगे', महादेव एप मामले में बोले सीएम बघेल
Mahadev Betting App: सीएम बघेल ने कहा हमने तीन-चार हजार फर्जी बैंक अकाउंट बंद कराए हैं. 17 तारीख तक ऐसे ही कहानी आती रहेगी. कभी कोई नाम आएगा, कभी कुछ आएगा. भाजपा हार रही है.'

Bhupesh Baghel on Mahadev Betting App Issue: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के बीच सट्टेबाजी वाली महादेव बेटिंग एप का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस केस की ईडी जांच में सीएम भूपेश बघेल का भी नाम सामने आया है. इसके बाद से ही विपक्षी पार्टी बीजेपी लगातार सत्ताधारी कांग्रेस पर हमलावर है. ऐसे में अब सीएम भूपेश बघेल की प्रतिक्रिया सामने आई है. सीएम बघेल ने कहा, 'जांच करिए किसने मना किया है? अगर आरोप लगाना है तो मैं भी लगा देता हूं.'
सीएम बघेल ने आगे कहा, 'भारतीय सर्वर पर प्ले स्टोर में नहीं है. इसपर कार्रवाई करनी चाहिए. यह वॉट्सएप और टेलीग्राम से भी संचालित हो रहा है. ऑनलाइन बेटिंग बंद होनी चाहिए. हमने तीन-चार हजार फर्जी बैंक अकाउंट बंद कराए हैं. 17 तारीख तक ऐसे ही कहानी आती रहेगी. कभी कोई नाम आएगा, कभी कुछ आएगा. भाजपा हार रही है.'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

