Bemetara Violence: बेमेतरा हिंसा पर गरमाई सियासत, बीजेपी पर भड़के सीएम बघेल, कहा- नफरत फैलाने की हो रही कोशिश
Chhattisgarh Politics: बेमेतरा के बिरनपुर गांव के बाहर मंगलवार को 2 लोगों की बॉडी मिलने से हड़कंप मच गया. इसके बाद पूरे इलाके में धारा 144 का विस्तार कर दिया गया.
Bhupesh Baghel Statement On Bemetara Violence: बेमेतरा हिंसा पर छत्तीसगढ़ राजनीति गरमा गई है. कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं के बीच पिछले 4 दिनों से जुबानी जंग जारी है. इसी बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मृतक भुनेश्वर साहू के परिजनों को 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता और परिवार के किसी सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है. इस पर कांग्रेस और बीजेपी आमने सामने आ गए हैं. सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी पर अशांति फैलाने का आरोप लगाया है.
पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपए की सहायता
दरअसल मंगलवार को बेमेतरा के बिरनपुर गांव के बाहर 2 लोगों की बॉडी मिलने से हड़कंप मच गया. इसके बाद पूरे इलाके में धारा 144 का विस्तार किया गया. पूरे इलाके में माहौल अभी भी तनावपूर्ण है. इसको लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को रायपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जो घटना घटी वह दुर्भाग्य जनक है. दो बच्चों के झगड़े में पता नहीं किस तरह से वहां कंफ्यूजन हुआ कि लोग वहां उत्तेजित हो गए और एक व्यक्ति की मौत हो गई.
सीएम ने बीजेपी पर बिरनपुर में अशांति फैलाने का आरोप लगाया
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को हुए दो समुदाय की झड़प पर कहा कि घटना के बाद पुलिस वहां पहुंच गई थी. उन पर भी पथराव हुआ, उनको भी चोटें आई. प्रशासन की ओर से शांति स्थापित करने की पूरी कोशिश की गई. लेकिन पूरे प्रदेश से बीजेपी के लोगों ने वहां पहुंचकर आशंति फैलाने का काम किया है. इसके अलावा सोमवार को हुए आगजनी पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि ये जांच का विषय है. वहां आईजी भी मौजूद थे, वे बाल बाल बचे. शांतिप्रिय छत्तीसगढ़ पहले जल रहा था.
अब शांति की तरफ लौट रहा है. सभी धर्म सभी विचार के लोग एक दूसरे का सम्मान करते हुए रह रहे हैं. मगर नफरत फैलाने की को कोशिश की जा रही है. वह बहुत दुर्भाग्यजनक है. यह समाज और छत्तीसगढ़ के लिए बिल्कुल उचित नहीं है.
इसके आगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा ''बीजेपी के लोग कुंठित हो चुके हैं और कुंठित व्यक्ति से आप उम्मीद नहीं कर सकते कि वे क्या बात कर सकते हैं. कभी वे अफगानिस्तान, पाकिस्तान और तालिबान बोले जा रहे हैं. घटना घटी तो तुरंत कार्रवाई हुई है. इसके बाद और क्या हो सकता था. लेकिन उनको तो आग लगाना है. उनका उद्देश्य है कि धर्म के नाम पर अपनी राजनीति की रोटी सेंकना और ये नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं. मैं नहीं समझता कि छत्तीसगढ़ में इनको सफलता मिलेगी.''
छत्तीसगढ़िया समाज के जख्मों पर नमक छिड़का बीजेपी
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि तुष्टिकरण की राजनीति ने इस ऐलान के जरिये छत्तीसगढ़ की भावना का अपमान किया है. जेहादी उन्माद के बचाव में कांग्रेस सरकार ने एक हिन्दू युवा की जान की कीमत 10 लाख रुपये तय की है. समाज ने एक करोड़ रुपये मुआवजे की मांग की थी. भूपेश बघेल सरकार ने हिन्दू समाज सहित पूरे छत्तीसगढ़िया समाज के जख्मों पर नमक छिड़का है. सरकार के मुख से पीड़ित परिवार के लिए हमदर्दी के दो शब्द तक नहीं निकले. न ही जेहादियों के खिलाफ एक शब्द निकला.