ED Raid In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में सोमवार को कांग्रेस नेताओं के घर पर ईडी के छापे को लेकर राज्य के सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाया कि ये छापे जनता का ध्यान भटकाने के लिए किए जा रहे हैं. सीएम बघेल ने ट्वीट कर कहा ''छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष, पार्टी के पूर्व उपाध्यक्ष और एक विधायक सहित मेरे कई साथियों के घरों पर आज ईडी ने छापा मारा है. चार दिनों के बाद रायपुर में कांग्रेस का महाधिवेशन है. तैयारियों में लगे साथियों को इस तरह रोककर हमारे हौसले नहीं तोड़े जा सकते.''


सीएम भूपेश बघेल ने कहा 'भारत जोड़ो यात्रा' की सफलता से और अडानी की सच्चाई खुलने से बीजेपी हताश है और यह छापा ध्यान भटकाने का प्रयास है.'' उन्होंने दावा किया कि देश सच जानता है. हम लड़ेंगे और जीतेंगे. बता दें कि छत्तीसगढ़ में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. साथ ही राज्य में कांग्रेस का अधिवेशन शुरू होने वाला है. जिसमें देशभर से कांग्रेस के वरिष्ठ कांग्रेस नेता हिस्सा लेने वाले हैं. 



बता दें कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के 85वें राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर तैयारी जोरों पर चल रही है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस को आजादी के बाद पहली बार कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन को जिम्मेदारी मिली है. इस अधिवेशन को ऐतिहासिक बनाने के लिए छत्तीसगढ़ कांग्रेस पूरी ताकत झोंक रही है. इसके साथ मिशन 2024 के लिए रायपुर में कांग्रेस पार्टी की एक बड़ी आम सभी भी होगी. इसमें लाखों लोगों की भीड़ जुटाने की तैयारी भी शुरू हो गई है.



24 से 26 फरवरी तक कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन


दरअसल पिछले 15 दिनों से लगातार कांग्रेस पार्टी की बैठकों का दौर चल रहा है. 10 हजार से अधिक कांग्रेसी नेताओं के आने और मीटिंग की व्यवस्था को लेकर तैयारी की जा रही है. मेला स्थल में डोम लगाने का काम शुरू हो गया है. पार्टी के बड़े नेताओं के लिए बड़े-बड़े रिजॉर्ट और होटलों में कमरे बुक किए जा रहे हैं. नया रायपुर के मेफेयर रिजॉर्ट को बुक किया गया है. 24 और 25 को मेला स्थल में कांग्रेस की बैठक होगी. इसके बाद 26 को एक बड़ी जनसभा होगी इसमें 2 लाख लोगों को जुटाने की तैयारी की जा रही है. इसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और अशोक गहलोत जैसे बड़े चेहरे शामिल होंगे. 


इसे भी पढ़ें:


Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में शिक्षित बेरोजगारों को मिलेगा बेरोजगारी भत्ता, सीएम बघेल की कैबिनेट में लिए गए ये बड़े फैसले