Watch: छत्तीसगढ़ में ईडी की छापेमारी पर सीएम बघेल ने साधा निशाना, बोले- बीजेपी नेताओं के इशारे...
Chhattisgarh ED Raids: छत्तीसगढ़ में ईडी की छापेमारी को लेकर राज्य के सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार और बीजेपी पर जमकर हमला बोला है.
Bhupesh Baghel Target BJP: छत्तीसगढ़ में ईडी की छापेमारी को लेकर राज्य के सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार और बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी शासित राज्यों में ईडी की छापेमारी नहीं होती है. साथ ही उन्होंने कहा कि ये छापेमारी बीजेपी नेताओं के इशारे पर हो रहा है. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ में फिर से ईडी ने छापेमारी की है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में उद्योगपति, व्यापारी, अध्यापक, किसान, विधायक, अधिकारी ऐसा कोई वर्ग नहीं बचा है जहां छापेमारी नहीं हुई है.
छापा नहीं पड़ा है तो वह है बस मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात और कर्नाटक. सीएम ने कहा कि लगता है जैसे वहां ईडी का ऑफिस ही नहीं है. महाराष्ट्र में जब तक उद्धव ठाकरे की सरकार थी तब तक ईडी से लेकर सीबीआई समेत सभी सरकारी एजेंसियां सक्रिय थी. जैसे ही वहां सरकार बदली है खरीद-फरोख्त हो गया.सब बंद हो गया.
उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब बीजेपी नेताओं के ईशारे पर हो रहा है. सीएम ने कहा कि ईडी को निष्पक्ष होना चाहिए. ये लोग वहां नहीं जाते कर्नाटक में जहां छह करोड़ रुपये विधायक के पास मिला, विधायक को बेल मिल गया था हालांकि आज पता चला हाई कोट ने बेल को खारिज कर दिया है.
सीएम ने कहा कि ये स्थिति देश की है. सीएम ने कहा कि अडानी के यहां ईडी छापा नहीं मारती कार्रवाई नहीं करती जहां लाखों करोड़ों लोगों का रुपया फंसा है. उन्होंने कहा कि वे महादेव ऐप में भी कार्रवाई नहीं करते. चिटफंड कंपनियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती.
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोयले पर अवैध उगाही के मामले में जारी धन शोधन जांच के सिलसिले में मंगलवार को छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश में कई जगहों पर फिर से छापा मारा. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. एजेंसी ने इससे पहले कहा था कि जांच ‘‘एक बड़े घोटाले से संबंधित है जिसमें छत्तीसगढ़ में प्रति टन कोयले के परिवहन पर 25 रुपये की वसूली की जाती थी और इसमें वरिष्ठ नौकरशाहों, व्यापारियों, राजनेताओं और बिचौलियों की मिलीभगत थी’’.
इसे भी पढ़ें: