Bhupesh Baghel Target BJP: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को नाम लिए बिना बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो चुकी है. ऐसे में सीएम बघेल ने राज्य की विपक्षी बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने परोक्ष रूप से बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भगवान कृष्ण ने गो पालन को प्राथमिकता दी. पशुपालन का एक समय था जब यह लाभ का धंधा था लेकिन आज समय बदलते ही आधुनिक या मशीनीकरण के कारण पशुपालन अब घाटे का धंधा हो गया है.


इस समय पूरे देश में पशुपालन कठिन हो गया और फिर उसमें राजनीति होने लगी है. गाय के नाम पर मारपीट होने लगी. पशु बेचने वाले और खरीदने वाले दोनों को पिटाई पड़ने लगी है. हत्याए तक होने लगी.



सीएम बघेल ने कहा कि मुझे ऐसे में हरिशंकर परसाई जो मध्यप्रदेश के जबलपुर के रहने वाले थे उनका व्यंग याद आ रहा है. उन्होंने कहा कि था कि दुनिया में गाय दूध देती है लेकिन हमारे देश में गाय वोट दिलाने का काम करती है.


आम आदमी पार्टी के दौरे पर दिया ये बयान


वहीं सीएम भूपेश बघेल ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान के छत्तीसगढ़ दौरे पर भी निशाना साधा है. सीएम बघेल ने कहा कि यह नया नहीं है कि वे राज्य में आए हैं. चुनाव आ रहे हैं, कई पार्टियों के लोग आएंगे, वे भी यहां आए हैं. वहीं दूसरी ओर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने छत्तीसगढ़ में बीजेपी को लापता घोषित कर दिया है. उन्होंने गुजरात की तरह ही छत्तीसगढ़ में माहौल बनाने की कोशिश करते हुए छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की टक्कर बताए हैं. फ्री बिजली देकर अरविंद केजरीवाल ने छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी का सरकार बनाने का दावा भी ठोक दिया है.


इसे भी पढ़ें:


Chhattisgarh Elections 2023: विधानसभा चुनाव में क्या होगी टीएस सिंह देव की भूमिका, स्वास्थ्य मंत्री ने खुद ही बयां किया सच, बढ़ाई सियासी हलचल