Chhattisgarh Politics: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, आरक्षण को लेकर रखी ये मांग
Bhupesh Baghel News: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. साथ ही उन्होंने आरक्षण बिल नहीं पास होने को लेकर बीजेपी पर निशाना भी साधा है.
Bhupesh Baghel Letter To PM Modi: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. सीएम भूपेश बघेल ने संविधान की नौवीं अनुसूची में आरक्षण के संशोधित प्रावधान को शामिल करने के संबंध में पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. वहीं OBC आरक्षण बिल पर छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल ने रायपुर में कहा कि हम लगातार इसकी मांग कर रहे हैं. हमने अब इसे विधानसभा से पारित किया है.
केंद्र सरकार लगातार भर्तियों में रोक लगा रही है और जब राज्य सरकार भर्ती करना चाह रही है तो हमारा आरक्षण बिल रोका गया है. इससे हितग्राहियों को नुकसान हो रहा है. सीएम बघेल ने कहा कि मैं राज्यपाल से फिर आग्रह करता हूं कि या तो इसे वापस करें या अपनी सहमति दें.
छत्तीसगढ़ में आरक्षण संशोधन विधेयक पर बवाल जारी है. इसे लेकर कई बार राजभवन और सरकार के बीच टकराव की स्थिति बनी चुकी है. गौरतलब है कि 19 सितंबर को बिलासपुर हाई कोर्ट ने राज्य में 58 प्रतिशत आरक्षण को निरस्त कर दिया था. इसके बाद आदिवासी समाज ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया.
रोजाना सड़कों पर प्रदर्शन होने लगे तब सरकार विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर 2 दिसंबर को राज्य में एसटी, ओबीसी और जनरल का आरक्षण बढ़ाने का विधेयक पारित किया. इसके बाद राज्य में आरक्षण का प्रतिशत 76 प्रतिशत हो गया, लेकिन तत्कालीन राज्यपाल अनुसुइया उईके ने इस विधेयक को मंजूरी नहीं दी.
बघेल सरकार ने विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर आरक्षण विधेयक बिल पास कर दिया था और इस बिल पर साइन करने के लिए राज्यपाल अनुसुइया उइके के पास भेजा गया था. लेकिन इस बिल पर राज्यपाल अनुसुइया उइके ने साइन नहीं किया. इसके बाद सरकार और राजभवन के बीच टकराव जारी है. अब नए राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन पर भी कांग्रेस राजनीतिक दबाव का आरोप लगा रही है.
इसे भी पढ़ें: