Chhattisgarh: चलती स्कूटी में युवक ने लड़की को गोद में बैठाकर किया स्टंट, पुलिस ने घर भेज दिया 8800 का चालान
Chhattisgarh News: युवक लड़की को सामने की तरफ बैठाकर स्कूटी चला रहा था. इसी दौरान किसी ने उसका वीडियो बना लिया. इसके बाद यह वीडियो तेजी से वायरल होने लगा.
Bialspur Viral Video: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बिलासपुर (Bialspur) में बीती रात लगभग 2 बजे एक युवक को स्कूटी में सामने बैठाकर ड्राइव करते हुए स्टंट करने का एक वीडियो सामने आया है. इसमें लड़की हैंडल की तरफ पीठ करके युवक की गोद में बैठी हुई. ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हुआ. इसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने इसका संज्ञान लेते हुए युवक के ऊपर कार्यवाई की है.
युवक लड़की को सामने की तरफ बैठाकर स्कूटी चला रहा था. इसी दौरान किसी ने उसका वीडियो बना लिया. इसके बाद यह वीडियो तेजी से वायरल होने लगा. वीडियो में लड़का-लड़की को अपने सामने गोद में बैठाकर स्कूटी चला रहा है. यही नहीं लड़की बिना किसी झिझक के लड़के के साथ चिपक कर बैठी हुई है.
पुलिस काटा 8800 का चालान
इस वीडियो के वायरल होने के बाद तत्काल बिलासपुर ट्रैफिक के डीएसपी संजय साहू इसका संज्ञान लिया. उन्होंने तत्काल इस वीडियो में दिख रही गाड़ी के नंबर के जरिए गाड़ी के मालिक का मोबाइल नंबर निकलवाया और उससे संपर्क किया. इसके बाद 30 मिनट के भीतर उसे थाने लाया गया. उसका 8,800 का चालान काटा गया. वहीं इस मामले में पुलिस ने टिकरापारा निवासी 19 वर्षीय युवक हर्ष तिवारी के खिलाफ कार्यवाई की है. युवक ने पुलिस के सामने कान पकड़कर माफी मांगी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवक और युवती शराब के नशे में थे.
दुर्ग में भी इसी तरह का किया गया था स्टंट
आपको बता दें कि इसी तरह का वीडियो कुछ दिन पहले छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई में भी देखने को मिला था, जहां पर एक युवक इसी तरह मोटरसाइकिल पर लड़की को अपनी गोद में बैठाकर मोटरसाइकिल चला रहा था. इस वीडियो के वायरल होने के बाद दुर्ग पुलिस ने युवक और युवती के खिलाफ कार्यवाई की थी और उनको उसी जगह पर ले जाकर उनसे माफी मंगवाई थी.