Raipur News: सीएम भूपेश बघेल की नाराजगी के बाद हरकत में आई रायपुर पुलिस ने 50 लाख रुपए की कीमत का हुक्का फ्लेवर सामाग्री जब्त किया है. जब्त सामान में 3000 हुक्का,1100 नग पाइप,1000 नग चिलम,1.50 किलो ग्राम हुक्का फ्लेवर्स शामिल हैं. रायपुर सायबर सेल और खम्हारडीह पुलिस ने राजीव नगर में दबिश देकर आरोपी अशोक मंधानी को पकड़ा है और उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है. 

  
हुक्का सामग्री के बिक्रेता को पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा


दरअसल 9 नवंबर की रात सायबर सेल की टीम को सूचना मिली कि थाना खम्हारडीह के राजीव नगर में एक शख्स अपने मकान के पास हुक्का पिलाने के साथ हुक्का से संबंधित सामग्रियों की बिक्री भी कर रहा है. जानकारी मिलने के बाद सायबर सेल और थाना खम्हारडीह की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की. पुलिस ने आरोपी को रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया. आखिरकार हुक्का से संबंधित सामग्री की बिक्री करते आरोपी को पुलिस पकड़ने में सफल हो गई.


गृह विभाग की बैठक में सीएम ने जताई थी नाराजगी


इससे पहले, सीएम भूपेश बघेल ने मंगलवार को गृह विभाग की समीक्षा बैठक की थी. उन्होंने अधिकारियों को राज्य में हुक्का पूरी तरह बैन करने का निर्देश दिया. इसके बाद रायपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल ने अधिकारियों और थाना प्रभारियों को हुक्का बार की निरंतर चेकिंग करने, हुक्का बार को फिर से संचालित ना हो पाने सहित चोरी छिपे हुक्का पिलाने वालों पर कार्यवाही करने को कहा. आदेश के बाद अधिकारियों और थाना प्रभारियों की तरफ से मुखबिर और पेट्रोलिंग के जरिए इस संबंध में सूचना इकट्ठा की जा रही है. 


Rajasthan में कैबिनेट विस्तार की अटकलें तेज, दिल्ली में Priyanka Gandhi से मिले CM Ashok Gehlot


Nisha Dahiya News: हरियाणा की कुश्ती खिलाड़ी निशा दहिया की नहीं हुई हत्या, वीडियो जारी कर बताया सच