Raipur: छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह सात बजे से कार्रवाई जारी है. ईडी की टीमें 12 से ज्यादा ठिकानों पर मौजूद है. सूत्रों के मुताबिक ईडी ने सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) के करीबी अफसरों पर ठिकानों पर रेड मारी है. जिन लोगों के ठिकाने पर ईडी ने छापे मारे हैं, उनमें कई आईएएस अधिकारी और कुछ कारोबारी भी शामिल हैं.
कहां कहां मारे हैं ईडी ने छापे
प्रवर्तन निदेशालय ने छत्तीसगढ़ में मंगलवार सुबह एक साथ कई आईएएस अफसर के यहां छापे मारे. इनमें रायगढ़ के कलेक्टर रानू साहू का भी नाम शामिल है. उनके अलावा खनन विभाग के निदेशक आईएएस अधिकारी जेपी मौर्या, मार्कफेड के एमडी और आईएएस अधिकारी समीर विश्नोई, सूर्यकांत तिवारी के ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई हो रही है. ईडी की टीमें ओडिशा और और पश्चिम बंगाल की गाड़ी में पहुंची हैं.
सूत्रों के मुताबिक अवैध माइनिंग को लेकर कुछ समय पहले ईडी ने सर्च ओपेराशन चलाया था. उसी सर्च में मिले सबूतों के बाद मंगलवार को ईडी ने कई कारोबारियों और अधिकारियों के खिलाफ छापेमारी की यह कार्रवाई की है.
अगस्त ने आयकर विभाग ने कारोबारियों पर की थी कार्रवाई
इससे पहले आयकर विभाग ने तीन अगस्त को रायपुर, कोरबा और रायगढ़ में स्टील और पावर प्लांट से जुड़े कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी. जिन पर कार्रवाई हुई थी, उनमें एचएसआर रोलर, नूतन इस्पात, ग्रेविटी फेरस, धनकुंड स्टील के मालिक धीरज सुराना, भवानी मोल्डर्स के सुनील अग्रवाल और निर्माण टीएमटी के मालिक राजेश तोला के रायपुर, कोरबा, रायगढ़ के ठिकाने शामिल थे. इसके दो दिन बाद ही प्रवर्तन निदेशालय ने रायपुर, दुर्ग-भिलाई और राजनांदगांव के कुछ कपड़ा और ज्वेलरी कारोबारी के ठिकानों पर एक साथ छापा मारा था.
ये भी पढ़ें
Koriya: वनांचल इलाकों में टसर कृमि पालन योजना का लाभ, रेशमी धागों से ग्रामीण कमा रहे आजीविका
Bastar: 32 फीसदी आरक्षण नहीं मिलने पर आदिवासी करेंगे भूमकाल आंदोलन, कांग्रेस-बीजेपी आमने-सामने