Chattisgarh News: छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) सरकार ने दीपावली के मौके पर कुम्हारों, स्व-सहायता समूहों और छोटे कारीगरों को बड़ी राहत दी है. राज्य सरकार ने उनसे कर या शुल्क नहीं लेने का फैसला किया है. जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दीपावली के मद्देनजर कुम्हारों, स्व-सहायता समूहों और छोटे कारीगरों से कोई भी कर या शुल्क नहीं लेने और उन्हें पूरा सहयोग देने का वादा किया है. इस बाबत सरकार ने सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए जिला प्रशासन को निर्देश जारी कर दिया है.


सरकार ने आर्थिक बोझ से बचाने का फैसला किया


अधिकारियों ने बताया कि कुम्हारों, स्व-सहायता समूहों और छोटे कारीगरों द्वारा दीपावली के मौके के लिए विशेष रूप से तैयार की गई सामग्रियों की बिक्री के लिए स्टॉल, दुकानें लगाई जाती हैं. कुम्हारों के हाथों बनाए दीए, दीप, मूर्तियों और स्व-सहायता समूहों के अलावा छोटे कारीगरों के बनाए अनेक सजावटी सामानों की बिक्री की जाती है. सरकार ने ऐसे लोगों को आर्थिक बोझ से बचाने का फैसला किया है और उनके सामानों की बिक्री को सुविधाजनक बनाने के लिए पूरा सहयोग और सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.


स्थानीय कारीगरों के बनाए सामान खरीदने की अपील की


अधिकारियों के मुताबिक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लखनऊ प्रवास पर रवाना होने से पहले इस सिलसिले में आदेश जारी किया. अधिकारियों ने ये भी बताया कि मुख्यमंत्री बघेल ने आम जनता से अपील की है. अपील में लोगों से दीपावली के मौके पर स्थानीय कारीगरों के बने सामान की खरीद कर उनको भी अपनी खुशियों में शामिल करने को कहा गया है.


Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर के बांदीपुरा में सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर ग्रेनेड से हमला, 5 लोग जख्मी


Mumbai Drugs Case: समीर वानखेड़े से विवाद के बीच नवाब मलिक ने शेयर की गुमनाम NCB अधिकारी की चिट्ठी, लगाए सनसनीखेज आरोप