Sachin Pilot on Bihar Political Scenario: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बिहार में सियासी घमासान मचा है. इस घमासान से इंडिया गठबंधन को बहुत बड़ा झटका लगने के आसार हैं. बिहार की सियासी गलियों में हलचल है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर पाला बदलने के मूड में हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि वह एक बार फिर एनडीए में शामिल हो सकते हैं. वहीं पूरे सियासी घटनाक्रम के बीच कांग्रेस नेता सचिन पायलट का बयान सामने आया है. 





राजस्थान की टोंक विधानसभा से विधायक और छत्तीसगढ़ के प्रभारी सचिन पायलट ने यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब उनसे पूछा गया कि नीतीश कुमार एक बार फिर पाला बदलेंगे और बीजेपी के साथ जा रहे हैं. इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ''इसके बारे में अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं है, जब तक कुछ स्पष्ट सामने नहीं आता है तब तक टिप्पणी करना सही नहीं है.''






सपा नेता ने किए सीएम नीतीश पर सवाल


बता दें कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार के इस रवैये पर कई राजनीतिक पार्टियों के नेता सवाल भी खड़े कर रहे हैं. हाल ही में सपा नेता राजीव राय और आईपी सिंह ने नीतीश कुमार के पुराने बयान को शेयर किया है. बायन शेयर कर सपा नेता राजीव और आईपी सिंह नीतीश को इंडिया गठबंधन के साथ रहने की उम्मीद जताई है. इस वीडियो में सीएम नीतीश कुमार कहते नजर आ रहे हैं कि मर जाना कबूल है हमको, लेकिन उनके (बीजेपी) के साथ जाना कभी कबूल नहीं है. इस वीडियो को शेयर करते हुए राजीव राय ने नीतीश कुमार पर तंज कसा है और लिखा है कि बीजेपी के खिलाफ आपने प्रतिज्ञा किया था उसको हम सब मिलकर पूरा करेंगे, 'इंडिया' गठबंधन के जनक हैं आप, अगर फिर पलटी मारेंगे तो जनता क्या सोचेगी.


तो वहीं सपा नेता आईपी सिंह ने भी नीतीश कुमार पर सवाल उठाए. उन्होंने भी सीएम नीतीश के इसी वीडियो को शेयर कर लिखा, ''बीजेपी से आहत होकर जब राजद के साथ सरकार बनायी उस वक्त नीतीश कुमार ने कहा मैं बीजेपी के साथ कभी नहीं जाऊंगा. यह लक्ष्मण रेखा है, जिसे नीतीश कुमार कभी पार नहीं करेंगे. आशा है अपनी प्रतिज्ञा का पालन वे जीवन भर करेंगे.''


सपा प्रमुख अखिलेश ने क्या बोला? 


दरअसल बिहार का राजनीतिक घटनाक्रम तेजी से बदल रहा है . सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार पर अस्थिरता की खबरों ने सियासी गलियारों में हलचल पैदा कर दी है. राजनीतिक एक्सपर्ट ऐसा कह रहे  हैं कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार एक बार फिर पाला बदल सकते हैं. वह एक बार फिर से बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव का साथ छोड़ सकते हैं. कड़ाके की ठंड में नीतीश कुमार के दांव पेंच से बिहार की सियासी तापमान गर्मा गई है. बिहार में सियासी उठापटक का असर इंडिया गठबंधन पर पड़ने की आशंका जताई जा रही है.


नीतीश के इस रवैये पर सपा प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव का कहना है कि नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन में ही रहेंगे. उन्होंने नीतीश कुमार के एनडीए गठबंधन में जाने की खबर को नकार दिया है और साथ ही उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन को लोकसभा चुनाव में मजबूती से जिताने का काम करेंगे. अब कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट का बयान सामने आया है. उन्होंने बिहार की सियासी गलियारों में मची खलबली को लेकर कहा कि अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं, इसलिए कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. 


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: हनुमान बेनीवाल की सुरक्षा बढ़ते ही BJP और कांग्रेस में मची हलचल, क्या है इसके सियासी संकेत?