Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के उत्तरी इलाके सरगुजा संभाग में ठग गिरोह भोले-भाले लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं. इसी बीच सरगुजा से एक बार फिर ठगी का बड़ा मामला सामने आया है. कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर ठगों ने एक व्यक्ति को 8 लाख से अधिक की धन राशि जीतने का झांसा देकर 3 लाख से ज्यादा की चपत लगा दी. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए एक नाबालिग आरोपी सहित 2 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है.


कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर ठगी
मामला सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र का है. जहां गांव सोनतराई (आमापारा) में रहने वाले पीड़ित झंडेश्वर ने सीतापुर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई. उसने अपनी शिकायत में बताया कि 14 फरवरी 2024 को एक अज्ञात व्यक्ति के द्वारा फोन कर कौन बनेगा करोड़पति में 8 लाख 50 हजार रुपए जीतने का झांसा देकर प्रोसेसिंग फीस, इनकम टैक्स, लेट फीस एवं अन्य चार्ज के नाम पर पीड़ित से अलग-अलग ट्रांजेक्शन के माध्यम से कुल 3 लाख 20 हजार की ठगी की.


शिकायत के बाद हरकत में आई सरगुजा पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम बनाई. वहीं पुलिस ने मोबाइल नंबर और बैंक खातों के आधार पर जांच पड़ताल शुरू की. जिसके बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए बिहार के शेखपुरा रवाना हुई.


पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
सरगुजा पुलिस ने बिहार के शेखपुरा से एक नाबालिग सहित एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों ने कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर ठगी करने की वारदात स्वीकार की. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से पांच मोबाइल, दो एटीएम कार्ड, पैन कार्ड रजिस्टर सहित 10 हजार रूपए नगद भी बरामद किए. सरगुजा एएसपी अमोलक सिंह ढिल्लो ने बताया कि ठगों ने युवक को झांसा दिया कि आप कौन बनेगा करोड़पति में प्राइज मनी जीत रहे है. जो 8 लाख 50 हजार रुपए है.


इसके लिए प्रोसेसिंग फीस देनी पड़ेगी. इस तरह शिकायकर्ता को 3 लाख 20 हजार रुपए का चुना लगा दिया. पुलिस ने जब जांच शुरू की तो नंबर बिहार के शेखपुरा का पाया गया. जिसके बाद पुलिस की एक टीम बिहार के शेखपुरा रवाना हुई. वहां से पुलिस ने एक नाबालिग सहित एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया. मामले को लेकर कार्रवाई अभी जारी है.


यह भी पढ़ें: Bijapur Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो नक्सली ढेर