Bijapur News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में लगातार स्थानीय नक्सली पुलिस के समक्ष सरेंडर कर रहे हैं. सरकार की पुनर्वास नीति का लाभ लेने और नक्सल प्रभावित इलाकों में जवानों के बढ़ते दबाव के चलते लगातार स्थानीय नक्सली सरेंडर कर रहे हैं. मंगलवार को भी बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव के समक्ष 14 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है.


इनमें से एक महिला नक्सली 1 लाख रुपये  की इनामी नक्सली है, जो माओवादी संगठन में  केएएमएस की अध्यक्ष थी. इसके अलावा अन्य 13 पुरुष नक्सली भी लंबे समय से बीजापुर के इलाके में सक्रिय रहे हैं और कई बड़े नक्सली वारदातों को भी अंजाम दे चुके हैं. इन सरेंडर नक्सलियों ने बताया कि जिस तरह से उनके साथी  नक्सली सरेंडर करने के बाद पुनर्वास नीति का लाभ ले रहे हैं और आम जिंदगी जी रहे हैं, उसी से प्रभावित होकर और जवानों के बढ़ते दबाव के चलते उन्होंने ने भी आत्मसमर्पण किया है. इधर बीते 6 महीनो में ही बीजापुर पुलिस के समक्ष अब तक 137 माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है.


सरेंडर करने नक्सलियों से की जा रही अपील


बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने बताया कि जिले में लगातार स्थानीय नक्सलियों को सरेंडर करने के लिए गांव-गांव में प्रचार प्रसार किया जा रहा है, इसके साथ ही सरकार की पुनर्वास नीति के तहत मिलने वाली लाभ की भी जानकारी दी जा रही है. इसके अलावा अंदरूनी इलाकों में गश्त करने वाले जवान भी गांव-गांव में सरेंडर करने की अपील करते हुए  बैनर पोस्टर लगा रहे हैं. इसी का नतीजा रहा है कि बीते  6 महीने में ही 137 नक्सलियों ने आत्म समर्पण कर दिया है.


इनमें कई इनामी नक्सली भी शामिल है, मंगलवार को भी जिन नक्सलियों ने आत्म समर्पण किया है, उनमें उसूर -पामेड़  एरिया कमेटी, गंगालूर एरिया कमेटी और भैरमगढ़ एरिया कमेटी के नक्सली शामिल है, जो लंबे समय से संगठन में सक्रिय रहे हैं.


एसपी ने बताया कि एक साथ 14 नक्सलियों के सरेंडर करने से माओवादी संगठन को बड़ा झटका लगा है और बीजापुर जिले में धीरे-धीरे माओवादी संगठन कमजोर होता जा रहा है, फिलहाल आत्मसमर्पण किये नक्सलियों को 25-25 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि दी गई है, वही आने वाले दिनों में पुनर्वास नीति का लाभ भी दिया जाएगा.


इन हार्डकोर 14  नक्सलियों ने किया सरेंडर


जिन नक्सलियों ने समर्पण किया है उनमें नागी पोड़ीयाम, अर्जुन पुनेम, बघेल पुनेम, रंगा पोटाम, सुदरु पुनेम, अर्जुन पोटाम, बुधराम पोटाम, राजू पोटाम, हेमंत पूनेम, सतरु पुनेम, सोमलु कुंजाम, मंगलू हेमला, सुदरू मड़कम, संतोष मोडियाम शामिल है. इन सरेंडर नक्सलियों में महिला नक्सली नागी पोड़ियाम, 1 लाख रुपए की ईनामी नक्सली है जो पिछले 20 सालों से संगठन में सक्रिय रही है और कई बड़ी वारदातो में भी शामिल रह चुकी है, फिलहाल सरेंडर नक्सलियों से बीजापुर पुलिस के द्वारा लगातार बड़े माओवादी लीडर की जानकारी लेने के साथ ही शहरी नेटवर्क और सप्लाई  चैन की भी जानकारी ली जा रही है.