Bijapur News: सुकमा (Sukma) जिले के एर्राबोर कन्या आवासीय विद्यालय में एक नाबालिग छात्रा से रेप के मामले पर मचा सियासी बवाल अभी शांत भी नहीं हुआ था. वहीं अब बीजापुर (Bijapur) में बालक आवासीय विद्यालय में एक 8वीं कक्षा के छात्र की मलेरिया से मौत की खबर आई है. इससे एक बार फिर से बस्तर में सियासी बवाल मच गया है. छत्तीसगढ़ के पूर्व वन मंत्री और बीजेपी के नेता महेश गागड़ा ने  प्रशासन पर छात्र की मौत के बाद लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.


उन्होंने इस मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है. दरअसल, बारिश के मौसम के साथ ही बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा के ग्रामीण अंचलों में एक बार फिर से मलेरिया का प्रकोप बढ़ रहा है. वहीं छात्र की मलेरिया से मौत की पुष्टि होने के बाद पोटाकेबिन (सरकारी आवासीय विद्यालय) में अव्यवस्थाओं को लेकर बवाल मचा हुआ है. बीजापुर जिले में संचालित पोटाकेबिन में पढ़ने वाले आठवीं कक्षा के छात्र बबलू पूनेम की कुछ दिन पहले मलेरिया से मौत हो गई.


दो दिन पहले बिगड़ी छात्र की तबियत
बताया जा रहा है कि दो दिन पहले रात में छात्र की तबियत बिगड़ी थी, लेकिन उसे अस्पताल नहीं ले जाया गया. दूसरे दिन तकलीफ ज्यादा बढ़ी तो अधीक्षक ने बीमार छात्र को अस्पताल पहुंचाया और यहां परिजनों को सौंप दिया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. छात्र के परिजनों ने बताया कि  बबलू  जिले के  चिन्ना कोडेपाल में स्थित पोटाकेबिन में 8 वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा था. बबलू की काफी दिनों से तबियत खराब थी.


परिजनों ने बताया कि जब दो दिन पहले तबियत ज्यादा बिगड़ी तो अधीक्षक द्वारा उसे अस्पताल नहीं ले जाया गया. इसके बाद अगले दिन जब बबलू की ज्यादा तबियत बिगड़ी तो उसे अस्पताल लेकर गए. फिर हमें सौंप दिया गया, जहां इलाज के दौरान बबलू ने दम तोड़ दिया. इस मामले की जानकारी जब पूर्व मंत्री महेश गागड़ा को मिली तो, वो भी बालक आवासीय विद्यालय पोटाकेबिन पहुंचे. उन्होंने यहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया.


पूर्व मंत्री ने लगाया लापरवाही का आरोप
साथ ही उन्होंने पोटाकेबिन में गंदगी का अंबार, और बच्चों के लिए मच्छरदानी की कमी को देखते हुए प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया. महेश गागड़ा ने पोटाकेबिन में मौजूद बच्चों और अधीक्षक से बातचीत भी की.  उन्होंने पोटाकेबिन के अधीक्षक पर भी लापरवाही का आरोप लगाया. महेश गागड़ा ने कहा कि छात्र को समय पर इलाज नहीं मिला, इसलिए उसकी मौत हुई. बता दें उन्होंने लापरवाही के लिए घटना की जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने मांग भी की है.


Love Jihad: मुस्लिम युवक ने धोखे से राजा बनाकर की हिंदू युवती से शादी, फिर बनाने लगा धर्म परिवर्तन का दबाव