Chhattisgarh IED Blast: छत्तीसगढ़ के बीजापुर (Bijapur) में नक्सलियों की करतूत थमने का नाम नहीं ले रही है. बुधवार को नक्सलियों के लगाये गये प्रेशर आईईडी (IED) में धमाका हो गया. ब्लास्ट में बुजुर्ग महिला बुरी तरह घायल हो गयी. घायल महिला को इलाज के लिए उसूर स्वास्थ केंद्र ले जाया गया.


डॉक्टरों ने महिला की स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया. आईईडी बम की चपेट में आने से महिला के दोनों पैर जख्मी हो गये. बताया जा रहा है कि नड़पल्ली के जंगल में नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए आईईडी बम प्लांट किया था.


दुर्भाग्य से बुजुर्ग महिला नक्सलियों के निशाने पर आ गयी. आईईडी की चपेट में आने से महिला के पैर जख्मी हो गये. नड़पल्ली गांव की निवासी जोगी वनोपज इकट्ठआ करने के लिये आज सुबह जंगल गई थी. नक्सलियों के मंसूबे से बेखकर महिला आईईडी की चपेट में आ गयी. पांव पड़ने से प्रेशर आईईडी बम में विस्फोट हो गया.


नक्सलियों के बिछाये आईईडी ब्लास्ट में बुजुर्ग महिला बुरी तरह घायल


हादसे में 60 वर्षीय जोगी बुरी तरह घायल हो गयी. जानकारी मिलने के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे. घायल महिला को उसूर के अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस आधिकारियों ने बताया कि महिला के दोनों पैरों में गंभीर चोट पहुंची है. महिला का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सली अक्सर बारूदी सुरंग और प्रेशर बम लगा देते हैं. ब्लास्ट होने से ग्रामीण और मवेशी भी हताहत होते हैं. 


कांग्रेस सरकार की C-Mart योजना की हालत दयनीय, क्या बस्तर संभाग के शोरूमों में जल्द लगेगा ताला?