Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में बीजापुर जिले के एक ग्रामीण बाजार में नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (Chhattisgarh Armed Force) के एक जवान की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. बीजापुर (Bijapur) पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक कुटरू थाना क्षेत्र के एक गांव में सुबह करीब साढ़े नौ बजे नक्सलियों ( Naxalites) ने एक बाजार में सुरक्षा के लिए तैनात की गई सीएएफ (CAF) की एक टीम पर हमला बोल दिया. अधिकारी ने कहा, ''नक्सलियों के एक छोटे समूह ने सीएएफ टीम का नेतृत्व कर रहे कंपनी कमांडर तिजाऊ राम भुआर्य पर हमला किया.''
बीजापुर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नक्सलियों ने भुआर्य पर हमला बोला और कुल्हाड़ी से काटकर उनकी हत्या कर दी. हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर नक्सली मौके से फरार हो गए.
सीएएफ की चौथी बटालियन में तैनात थे भुआर्य
बीजापुर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि भुआर्य छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सीएएफ) की चौथी बटालियन में तैनात थे. इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और हमलावरों का पता लगाने के लिए इलाके में तलाशी शुरू कर दी है. बीजापुर पुलिस ने नक्सलियों की सघन तलाशी शुरू कर दी है. बीजापुर के एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक आरोपी नक्सलियों बहुत जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगें.
बता दें कि बीजापुर जिले में 15 फरवरी को भी नक्सलियों ने नए पुलिस कैंप पर हमला किया था. उस हमले में 50 से ज्यादा यूबीजीएल दागे थे. कैम्प में मौजूद जवानों ने तत्काल मोर्चा संभालते हुए नक्सलियों पर जवाबी कार्रवाई की थी. जवानों की कार्रवाई के बाद नक्सली भाग खड़े हुए थे. पिछले 20 दिनों में नक्सलियों के कोर इलाके में खुले नए पुलिस कैंप में हमला करने का यह दूसरा मामला था. इस बार नक्सलियों ने बीजापुर जिले के गुंडेम गांव में हाल ही में खुले कैंप पर हमला किया. `