Bijapur News: सीएम के दौरे से पहले बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे नक्सली, पुलिस ने मंसूबों पर फेरा पानी
नक्सलियों ने निर्माणाधीन पुल के पास बेंगोली की ओर जाने वाले रास्ते पर 5 किलो का प्रेशर कुकर आईईडी बम प्लांट कर रखा था. बीडीएस टीम ने इसे नष्ट कर दिया.
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर (Bijapur) जिले में 14 मई को मंत्री कवासी लखमा और 19 मई को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) प्रवास पर पहुंचने वाले हैं, लेकिन इन वीआईपी प्रवास के पहले नक्सली अपनी मौजूदगी दिखाते हुए और जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे. पुलिस के जवानों ने नक्सलियों के इन नापाक मंसूबों पर पानी फेर दिया.
पुल के पास बम रखा था
दरअसल नक्सल प्रभावित क्षेत्र फुंडरी में इंद्रावती नदी में बन रहे निर्माणाधीन पुल के पास बेंगोली की ओर जाने वाले रास्ते पर नक्सलियों ने 5 किलो का प्रेशर कुकर आईईडी बम प्लांट कर रखा था. इस रास्ते से गश्त पर निकले जवानों की नजर इस आईईडी पर पड़ी, जिसके बाद बीडीएस की टीम ने इस बम को नष्ट कर दिया. बताया जा रहा है कि जवानों के गश्ती की सूचना पर ही नक्सलियों ने इस प्रेशर कुकर बम को प्लांट कर रखा था, लेकिन सही समय पर जवानों द्वारा इसे रिकवर कर नष्ट कर दिया गया.
एएसपी ने क्या बताया
बीजापुर के एएसपी ने बताया कि, जिले के नेलसनार थाना क्षेत्र में जिला बल और सीआरपीएफ 165 बटालियन की संयुक्त पार्टी इस इलाके में गश्त पर निकली हुई थी. इस दौरान टीम को सूचना मिली कि नक्सलियों ने इंद्रावती नदी पर बन रहे पुल के पास कहीं बम प्लांट किया है. जवानों ने गश्ती के दौरान इस घातक बम को ढूंढ निकाला जिसके बाद मौके पर बीडीएस की टीम को बुलाया गया और टीम द्वारा बड़ी ही सावधानी से बम को निकालकर डिफ्यूज किया गया.
किस फिराक में हैं नक्सली
एएसपी ने बताया कि, नक्सलियों ने प्रेशर कुकर आईईडी बम लगाया था. इस बम के फटने से कई जवान घायल हो सकते थे लेकिन जवानों ने नक्सलियों के नापाक मंसूबों पर पानी फेर दिया. वहीं कुछ ही दिनों में मुख्यमंत्री के साथ ही प्रभारी मंत्री का दौरा बीजापुर जिले में है, जिसको लेकर नक्सली भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की फिराक में हैं. वहीं पुलिस बल भी पूरी मुश्तैदी से अंदरूनी क्षेत्रो में नजर बनाए रखी हुए है. नक्सलियों द्वारा प्लांट किए गए इस प्रेशर कुकर आईईडी बम से जवानों को किसी प्रकार से कोई नुकसान नहीं पहुंचा है और बम को सही समय पर डिफ्यूज भी कर दिया गया है.
Rajnandgaon में बारातियों से भरा तेज रफ्तार वाहन पलटन से तीन की मौत 16 घायल, कई की हालत गंभीर