Bijapur News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र चेरीकंटी गांव में नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगी तीन गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया है. जानकारी के मुताबिक चेरीकंटी गांव में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत चल रहे सड़क निर्माण को रोकने के मकसद से नक्सलियों ने वहां काम कर रहे मजदूरों और वाहन चालकों को बंधक बनाया. नक्सलियों ने इसके बाद निर्माण कार्य में लगे वाहनों को आग के हवाले कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली बंधक बनाए गए मजदूर और वाहन चालकों को काम बंद करने की हिदायत देते हुए मौके से भाग निकले.


मजदूरों, वाहन चालकों में दहशत
बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने यहां एक जेसीबी मशीन, एक पोकलेन और एक मिक्सर मशीन को आग के हवाले किया है. इधर नक्सलियों के द्वारा वारदात को अंजाम देने के बाद मजदूरों और वाहन चालकों में दहशत का माहौल है. नक्सलियों ने इस वारदात को शुक्रवार को देर शाम अंजाम दिया. रात होने के चलते  पुलिस मौके पर नहीं पहुंच सकी. बताया जा रहा है कि हथियारबंद वर्दीधारी नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है.


पुलिस वापस लौटते ही हुई घटना
बीजापुर एसपी कमलोचन कश्यप से मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर की दूरी पर चेरिकंटी गांव में नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया. दरअसल नक्सली इस इलाके में सड़क निर्माण कार्यों का लगातार विरोध करते आ रहे हैं जिसके चलते ही नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे वाहनों को आग हवाले किया. एसपी ने बताया कि नक्सल प्रभावित अंदरूनी क्षेत्रों में बकायदा सुरक्षा के साए में सड़कों का निर्माण कार्य किया जा रहा है, लेकिन जैसे ही पुलिस पार्टी वापस कैम्प लौटी नक्सलियों ने मौके पर पहुंचकर इस वारदात को अंजाम दिया.


एसपी ने बताया  कि बंधक बनाए गए सभी मजदूरों और वाहन चालकों को नक्सलियों ने रिहा कर दिया है लेकिन उन्हें काम बंद करने की धमकी भी दी है जिससे वे डरे सहमे हुए हैं. फिलहाल शनिवार को पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मुआयना करेगी. बताया जा रहा है कि भोपालपटनम एरिया कमेटी के नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है.


नक्सलियों की फिर दिखी मौजूदगी 
इस वारदात को अंजाम देने के बाद नक्सलियों ने एकबार फिर इलाके में सक्रियता दिखा दी है. दरअसल लंबे समय से नक्सली इस इलाके में बैकफुट पर थे जिसके चलते अंदरूनी क्षेत्रों में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने कई सड़कों का निर्माण कार्य कराया. एकबार फिर लगातार हो रहे विकास कार्यों से बौखलाए नक्सलियों ने मुख्यालय से महज 20 किलोमीटर की दूरी पर अपनी मौजूदगी दिखाकर इस वारदात को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और इलाके में सर्चिंग तेज करने की भी बात कह रही है.


ये भी पढ़ें:


Chhattisgarh Corona Update: छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में पांच हजार से अधिक केस, 5808 लोगों ने होम आइसोलेशन की अवधि पूरी की


Chhattisgarh News: सिविल सेवा के काडर नियमों के संशोधन के पक्ष में नहीं छत्तीसगढ़, सीएम बघेल ने पीएम को लिखा पत्र