केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना (Agneepath scheme) को लेकर छत्तीसगढ़ के बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी (Bijapur MLA Vikram Mandavi of Chhattisgarh) का विवादित बयान सामने आया है. विक्रम मंडावी ने अग्निपथ योजना को लेकर किए जा रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान कहा कि युवाओ द्वारा जैसे बिहार में गाड़ियां जलाई जा रही हैं वैसा ही विरोध सब जगह होना चाहिए.
दरअसल विक्रम मंडावी ने बीजापुर में अग्निपथ योजना को लेकर कांग्रेस (Chhattisgarh Congress) की तरफ से सोमवार को किए गए सत्याग्रह आंदोलन के दौरान यह बयान दिया था और अब इस बयान के बाद विधायक को बीजेपी घेरते हुए नजर आ रही है. इस बयान पर बस्तर के बीजेपी पदाधिकारी बीजापुर विधायक पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
सड़क पर उतरकर विरोध करेंगे-विधायक
दरअसल अग्निपथ योजना को लेकर कांग्रेस के प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन के दौरान बीजापुर में भी सत्याग्रह का आयोजन किया गया था. आयोजन में बीजापुर के कांग्रेसी विधायक विक्रम मंडावी भी मौजूद थे. विक्रम मंडावी ने इस सत्याग्रह मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जैसे बिहार में युवा गाड़ी जलाकर अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे हैं, सब जगह इसी तरह से विरोध होना चाहिए. विधायक ने कहा कि अग्निपथ योजना के विरोध का हम भी समर्थन करते हैं और सड़क पर उतरकर विरोध करेंगे.
बीजेपी ने की कार्रवाई की मांग
विधायक के इस बयान के बाद उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. उनका बयान वायरल होने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने इसे लेकर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. बस्तर बीजेपी के पदाधिकारियों ने विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. प्रदेश के पूर्व शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि विधायक होकर इस तरह की बयानबाजी उन्हें शोभा नहीं देती. विधायक इस तरह के बयान देकर युवाओं को उकसा रहे हैं ऐसे में विधायक पर कार्रवाई होनी चाहिए.
Chhattisgarh: सीएम बघेल ने कोरिया में खोला घोषणाओं का पिटारा, जनता को कई विकास कार्यों की दी सौगात