Bijapur News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर जिले से नक्सलियों द्वारा अगवा किए इंजीनियर अशोक पवार और राजमिस्त्री आंनद यादव का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. इस मामले को लेकर अब प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने भी बस्तर के आईजी (Bastar IG) सुंदरराज पी से दोनों के सकुशल वापसी के लिए चर्चा की. गृहमंत्री ने कहा कि दोनों की रिहाई के लिए पुलिस अपनी तरफ से पहल करे. उन्होंने  इंजीनियर और राज मिस्त्री को किसी तरह का कोई नुकसान ना पहुंचे इसके लिए भी खास ध्यान रखने को कहा है.


रिहाई को लेकर जानकारी नहीं
इसके अलावा गृहमंत्री ने अगवा इंजीनियर अशोक पवार की पत्नी सोनल पवार से भी फोन पर चर्चा की और उनके पति की रिहाई के लिए  बस्तर पुलिस द्वारा पूरा प्रयास करने की बात कही. इधर नक्सलियों द्वारा इंजीनियर और राजमिस्त्री को अगवा किये 5 दिन बीतने को हैं लेकिन अब तक नक्सलियों की ओर से दोनों की रिहाई को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आयी है. अभी भी इंजीनियर और राजमिस्त्री नक्सलियों के कब्जे में हैं.


कब घटी थी घटना
दरअसल बीते 10 फरवरी को बीजापुर जिले के बेदरे इलाके में  इंद्रावती नदी पर बन रहे नये पुल का निरीक्षण करने निजी कंस्ट्रक्शन कंपनी के  इंजीनियर अशोक पवार और उनके साथ दो राजमिस्त्री पहुंचे हुए थे. सुबह करीब 10 बजे नदी के उस पार निरीक्षण के लिए गए इंजीनियर और एक राजमिस्त्री आनंद यादव का नक्सलियों ने अपहरण कर लिया. अपहरण के बाद पास में ही मौजूद पुलिस कैंप के जवानों और नक्सलियों के बीच फायरिंग भी हुई. इसमें दोनों ओर से कोई हताहत नहीं हुआ और नक्सली राजमिस्त्री और इंजीनियर को अपने साथ ले गए.


इस वजह से बौखलाए हैं नक्सली
जानकारी यह भी मिल रही है कि नक्सली इस निजी कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठेकेदारों से काफी नाराज चल रहे हैं. साथ ही जिस तरह से पुलिस और जिला प्रशासन इंद्रावती नदी पर एक के बाद एक पुल बनाकर माढ़ इलाके को कवर करने की कोशिश में है, ऐसे में नक्सली पूरी तरह से बौखलाए हुए हैं. हालांकि इससे पहले भी नक्सलियों ने पीएमजीएसवाई विभाग के सब इंजीनियर को अपहरण करने के बाद कुछ शर्ते रखकर उसे रिहा कर दिया था.


नक्सलियों से रिहाई की लगा रहे गुहार 
ऐसे में इस बार भी इंजीनियर की पत्नी सोनल पवार अपने पति की रिहाई को लेकर नक्सलियों से गुहार लगा रही है. घटना की जानकारी मिलने के बाद से ही खुद इंजीनियर की पत्नी सोनल पवार अपनी दोनों छोटी बेटियां और राजमिस्त्री आनंद यादव के भाई भी लगातार बेदरे इलाके के जंगलों में भटक रहे हैं और स्थानीय ग्रामीणों से  विनती कर रहे हैं कि उनके परिजनों को नक्सली बिना कोई नुकसान पहुंचाए रिहा कर दें.


पुलिस ने सर्च अभियान तेज किया
इधर बस्तर आईजी  का कहना है कि पुलिस भी अपनी सर्चिंग अभियान जारी रखी हुई है, हालांकि अब तक नक्सलियों की ओर से कोई भी डिमांड या अपहरण से संबंधित प्रेस विज्ञप्ति या कोई जानकारी सामने नही आई है. ऐसे में पुलिस लगातार अंदरूनी इलाकों में  सर्च ऑपरेशन जारी रखा है. इधर घटना के 5 दिन बाद भी अब तक दोनों का कोई सुराग नहीं लग पाया है. हालांकि सोनल पवार और आनंद यादव के भाई स्थानीय मीडिया की मदद से जंगलों की खाक छान रहे हैं और गांव के एक-एक  ग्रामीणों से रिहाई के लिए विनती कर रहे हैं, लेकिन फिलहाल अब तक नक्सलियों की ओर से अगवा इंजीनियर और राजमिस्त्री की रिहाई को लेकर कोई सूचना या जानकारी नहीं मिली है.


ये भी पढ़ें:


Indore Siren: इंदौर में चोरी को रोकने के लिए पुलिस ने अपनाया अनोखा तरीका, घर में एंट्री करते ही पकड़ा जाएगा चोर


Shivraj Singh Chouhan Corona Positive: मध्य प्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी