Bijapur News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर तांडव मचाया है. नक्सलियों ने बुधवार रात पुल निर्माण कार्य में सॉइल टेस्टिंग के लिए लगे फाइलिंग मशीन  को आग के हवाले कर दिया. इस आगजनी की घटना में मशीन पूरी तरह से जलकर खाक हो गई है. दरअसल घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पुल निर्माण का कार्य चल रहा है और इस निर्माण कार्य के लिए बड़ी संख्या में वाहनों के साथ मिट्टी परीक्षण मशीन और ड्रिल मशीन भी लगाई गई है. 


वाहनों को भी बनाना चाहते थे निशाना
बुधवार देर शाम काम बंद हो जाने के बाद नक्सली यहां पहुंचे और मशीन को आग के हवाले कर दिया. नक्सली वाहनों को भी निशाना बनाना चाहते थे लेकिन इससे पहले ही पूरे वाहनों को पास में ही मौजूद पुलिस कैम्प में सुरक्षित पहुंचा दिया गया. बताया जा रहा है कि चिंतावागु नदी पर पामेड़ से जिला मुख्यालय बीजापुर को जोड़ने के लिए पुल  निर्माण का कार्य चल रहा है नक्सली जिसका विरोध कर रहे है.


20 की संख्या में पहुंचे थे नक्सली-एसपी
बीजापुर एसपी कमलोचन कश्यप ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगातार विकास कार्य किए जा रहे हैं और चिंतावागु नदी पर लंबे समय से प्रस्तावित पुल निर्माण का कार्य चल रहा है. इस पुल के बनने से पामेड़ वासी सीधे जिला मुख्यालय बीजापुर से जुड़ सकेंगे. सुरक्षा के बीच सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है


एसपी ने बताया, बुधवार शाम को काम खत्म होने के साथ ही पुलिस को जानकारी मिली कि करीब 20 की संख्या में नक्सली यहां पहुंचे हुए हैं और उन्होंने चिंतावागु नदी में सॉइल टेस्टिंग के लिए लगाई गई फाइलिंग मशीन को आग के हवाले कर दिया. एसपी ने बताया कि अंदरूनी इलाकों में चल रहे सभी निर्माण कार्य का लगातार नक्सली विरोध कर रहे हैं, जिसके चलते उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल इलाके में गश्ती बढ़ा दी गई है और घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस मुआयना भी कर रही है..


वाहनों में भी आगजनी की फिराक में थे
बताया जा रहा है कि नक्सली इस निर्माण कार्य में लगे वाहनों को भी आग के हवाले करने की फिराक में थे लेकिन समय रहते ही सभी वाहनों को निर्माण कार्य स्थल से पास में ही मौजूद पुलिस कैप में सुरक्षित रखाया गया, जिसके बाद नक्सलियों ने फाइलिंग मशीन में आगजनी की घटना को अंजाम दिया. एसपी कमलोचन कश्यप ने कहा कि कड़ी सुरक्षा के बीच यहां फिर से कार्य शुरू  कराया जाएगा और इलाके में गश्ती भी बढ़ाई जाएगी. वही नक्सली बीते सप्ताह भर से निर्माण कार्य में लगे वाहनों के साथ साथ इस तरह मशीनों को भी आग के हवाले कर रहे हैं जिससे ठेकेदारों में भी दहशत का माहौल है..


ये भी पढ़ें:


Durg Engineer Missing Case: लापता इंजीनियर की हुई थी हत्या, खेत में मिले नरकंकाल से हुआ खुलासा, पुलिस के हाथ अभी भी खाली


MP corona Update: मध्य प्रदेश में बुधवार को मिलें 7,359 नए कोरोना मामले, 6 मरीजों की हुई मौत