Bijapur News: रोजगार के लिए पलायन ने ली 3 मजदूरों की जान, सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कही ये बात
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से रोजगार के लिए पलायन कर रहे हैं मजदूरों से भरी पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इसमें मौके पर ही एक महिला मजदूर की मौत हो गई जबकि इलाज के दौरान 2 और लोगों ने दम तोड़ दिया.
Bijapur News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से रोजगार के लिए पलायन कर रहे हैं मजदूरों से भरी पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इसमें मौके पर ही एक महिला मजदूर की मौत हो गई जबकि इलाज के दौरान 2 और लोगों ने दम तोड़ दिया. हादसा तेलंगाना राज्य के पेरुर टेकुलागूडेम मार्ग पर हुआ. मजदूरों से भरी पिकअप वाहन ओवरलोड होने की वजह से अनियंत्रित होकर मोड़ के पास पलट गई.
दो की इलाज के दौरान मौत
हादसे में घायल बाकी मजदूरों को तेलंगाना के एटूरनगरम स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया. इन घायलों में दो की हालत काफी गंभीर बनी हुई थी और इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया. ये सभी मजदूर बीजापुर जिला मुख्यालय से लगे मिड़ते, कचलारम, मूसालूर पापनपाल और मरमेड़ के रहने वाले हैं. हादसे की जानकारी मिलने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से मृतको के लिए गहरा शोक प्रकट करते हुए घायलों के जल्द ठीक होने कामना की.
रोजगार के लिए कर रहे थे पलायन
बीजापुर थाना से मिली जानकारी के मुताबिक पिकअप वाहन में लगभग 22 लोग सवार थे. सभी रोजगार के लिए पलायन कर तेलंगना के धरवारम गांव जा रहे थे. यहां मजदूरों को मिर्ची तोड़ने का काम मिला था. सभी शनिवार की सुबह तेलंगाना के धरवारम गांव के लिए निकले थे लेकिन तेलंगाना के पेरुर टेकलागूड़ेम मार्ग पर पिकअप वाहन दुर्घटना की शिकार हो गई.
घटना की जानकारी मिलने के बाद तेलंगाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एटूरनगरम स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया लेकिन वाहन अनियंत्रित होकर पूरी तरह से पलट गई थी इस वजह से तीन से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और इनमें से दो लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि एक की मौत घटनस्थाल में हो गयी थी. फिलहाल मृतकों के शव को वापस बीजापुर ले आया गया है. घायलों का इलाज तेलंगाना के एटूरनगरम स्वास्थ्य केंद्र में जारी है. जिला प्रशासन के अधिकारी डॉक्टरों के संपर्क में हैं.
ये भी पढ़ें:
Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में आज और कल इन जगहों पर हो सकती है बारिश, जानें मौसम का अपडेट