Bijapur Crime News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों के द्वारा प्लांट किए गए IED की चपेट में आने से एक जवान बुरी तरह से घायल हो गया है. घायल जवान सीआरपीएफ कोबरा 210 बटालियन में पदस्थ है. गंभीर रूप से घायल जवान को बासागुड़ा पुलिस कैंप में प्राथमिक उपचार करने के बाद हेलीकॉप्टर की मदद से रायपुर रेफर किया गया. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह डीआरजी और सीआरपीएफ 210 कोबरा बटालियन की संयुक्त टीम नक्सल ऑपरेशन में निकली हुई थी और इसी दौरान तररेम थाना क्षेत्र के बुड़गीचेरु के घने जंगलों में नक्सलियों के द्वारा प्लांट किए गए IED की चपेट में जवान आ गया.


बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर 


बीजापुर के एडिशनल एसपी पंकज शुक्ला ने बताया कि जिले के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगातार पुलिस एंटी नक्सल ऑपरेशन चला रही है. इस दौरान पुलिस को सफलता भी मिल रही है. लगातार इलाके में पुलिस की गश्ती से बौखलाए नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए बुड़गी चेरु के जंगलों में पहले से ही IED प्लांट कर रखा था.


Durg News: जिस संभाग से हैं सीएम भूपेश बघेल और कई मंत्री, वहां एक भी वेंटीलेटर युक्त एंबुलेंस नहीं


घायल हुआ जवान निरंजन पासवान


इस IED में कोबरा 210 बटालियन का जवान निरंजन पासवान का पैर पड़ गया जिससे IED ब्लास्ट हुआ और जवान को गंभीर चोट आई. जवानों की मदद से घायल जवान को बासागुड़ा कैंप लगाया गया, वहां पर जवान का प्राथमिक उपचार किया गया जिसके बाद बेहतर इलाज के लिए उसे हेलीकॉप्टर की मदद से रायपुर रेफर किया गया. ASP ने बताया कि फिलहाल जवान की हालत खतरे से बाहर है. नक्सल ऑपरेशन में गए जवानों को वापस बुला लिया गया है.


ये भी पढ़ें-


Rajya Sabha Election 2022: कांग्रेस के राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन छत्तीसगढ़ से राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित