CRPF 196 Battalion News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर (Bijapur) जिले में नक्सलियों द्वारा प्लांट किए गए एक IED की चपेट में आने से CRPF 196 बटालियन में तैनात जवान शहीद हो गया. शहीद जवान का नाम सतपाल सिंह था जो हरियाणा (Haryana) के रोहतक (Rohtak) का रहने वाला था और लंबे समय से बीजापुर में तैनात था. बुधवार 28 सितंबर शाम को नक्सलियों के द्वारा लगाए गए IED बम की चपेट में जवान का पैर आ गया और बम विस्फोट हो गया. बम के विस्फोट होने से जवान की मौके पर ही मौत हो गयी.
IED की चपेट में आया जवान
बीजापुर जिले के एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने जानकारी देते हुए बताया कि पामेड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत धर्माराम कैम्प से CRPF 196 बटालियन की टीम सर्चिंग ऑपरेशन में निकली थी. बुधवार 28 सितंबर शाम को जिले के घोर नक्सल प्रभावित चिंतावगु नदी के पास नक्सलियों द्वारा जवानों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से आईईडी बम लगाया गया था. उस बम पर एक जवान का पैर पड़ गया और बम ब्लास्ट हो गया, जिससे मौके पर ही जवान की मौत हो गयी.
बीजापुर एसपी के अनुसार शहीद जवान के पार्थिव शव को पहले हैदराबाद ले जाया जाएगा फिर वहां से उनके गृह ग्राम ले जाया जाएगा. गुरुवार 29 सितंबर की सुबह को बीजापुर के पुलिस लाइन में शहीद जवान को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा.
एक दिन पहले नक्सलियों से हुई थी मुठभेड़
बीजापुर जिले में ही एक दिन पहले मंगलवार 27 सितंबर को आवापल्ली थाना क्षेत्र के चिलकापल्ली और टेकमेटला के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़े में एक नक्सली गोली लगने से घायल हो गया था, जिसका ईलाज पुलिस द्वारा जिला अस्पताल में किया जा रहा है. वहीं बुधवार को नक्सलियों के इस करतूत से CRPF 196 बटालियन के जवानों में काफी गम का माहौल हो गया.
Chhattisgarh News: शराबबंदी के लिए BJP महिला मोर्चा करेगी हुंकार रैली, एक लाख महिलाएं होंगी शामिल