Encounter Between CRPF and Naxalites in Bijapur: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर (Bijapur) जिले में शनिवार को हुए पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में शहीद असिस्टेंट कमांडेंट एसबी तिर्की (SB Tirkey) को रविवार सुबह जगदलपुर (Jagdalpur) में स्थित सीआरपीएफ (CRPF) की 80 बटालियन के मुख्यालय में अंतिम सलामी देकर नम आंखों से विदा किया गया. गार्ड ऑफ ऑनर देने के बाद जवान के पार्थिव शरीर को उनके गृह ग्राम झारखंड (Jharkhand) के रांची (Ranchi) के लिए रवाना किया जाएगा. इस दौरान दौरान बस्तर के आईजी सुंदरराज पी समेत सीआरपीएफ और जिला पुलिस बल के तमाम बड़े अधिकारी मौजूद रहे.

 

बस्तर के आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि शनिवार सुबह बीजापुर जिले के बासागुड़ा इलाके में तिम्मापुर और पुतकेल के जंगलों में सीआरपीएफ की 168वीं बटालियन के जवानों तथा नक्सलियों के बीच लगभग 50 मिनट तक मुठभेड़ हुई. इस दौरान जवानों ने नक्सलियों का बहादुरी से सामना किया, लेकिन दुर्भाग्यवश असिस्टेंट कमांडेंट एसबी तिर्की को सीने में गोली लग गई और मौके पर ही वे शहीद हो गए. इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को शनिवार शाम को चौपर के माध्यम से जगदलपुर लाया गया था और यहां डीमरापाल अस्पताल में पोस्टमार्टम करने के बाद रविवार सुबह उन्हें अंतिम सलामी दी गई.

 

5 सालों से बासागुड़ा कैंप में तैनात थे एसबी तिर्की

 

आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि असिस्टेंट कमांडेंट एसबी तिर्की झारखंड के रांची के रहने वाले थे और पिछले 5 सालों से बीजापुर के बासागुड़ा कैंप में तैनात थे. अंतिम सलामी देने के बाद अब उनके पार्थिव शरीर को उनके गृह ग्राम के लिए हेलीकॉप्टर के माध्यम से रवाना किया जाएगा. वहीं इस मुठभेड़ में एक जवान घायल है, जिसका इलाज जगदलपुर के निजी अस्पताल में चल रहा है और उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

 

ये भी पढ़ें-