Chhattisgarh: बीजापुर के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़, एक नक्सली हुआ ढेर
Bijapur: बीजापुर जिले के केशामुंडी के जंगल में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में पुलिस केजवानों ने एक नक्सली को मार गिराया है. साथ ही बड़ी मात्रा में विसफोटक समान भी बरामद किया है.
Bijapur News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर (Bijapur) जिले के पोटेनार और केशामुंडी के जंगलो में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस के जवानों ने एक हार्डकोर नक्सली को मार गिराया है. जानकारी के मुताबिक भैरमगढ़ एरिया कमेटी के 10 से 15 हथियारबंद नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर डीआरजी, बस्तर फाइटर्स और सीआरपीएफ की 222वीं बटालियन के जवान सर्चिंग पर निकले थे. इसी दौरान नक्सलियों और पुलिस और के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई.
मुठभेड़ के बाद सर्चिंग के दौरान पुलिस ने केशामुंडी के जंगल से एक अज्ञात नक्सली का शव बरामद किया है. यही नहीं शव के पास से पिस्टल, मैग्जीन, और नक्सलियों का दैनिक सामान भी बरामद किया गया है. इसके अलावा घटनास्थल के आसपास सर्चिंग के दौरान नक्सलियों के ठिकाने से कार्डेक्स वायर, जिलेटीन स्टीक, फ्यूज वायर, पिट्ठू, माओवादी वर्दी, माओवादी साहित्य और दैनिक उपयोग का सामान भी बरामद हुआ है.
चलाया जा रहा एंटी नक्सल ऑपरेशन
बता दें यह पहला मौका है जब नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन में बस्तर फाइटर्स को शामिल किया गया. इस ऑपरेशन में जवानों को उपलब्धि भी हासिल हुई है. वहीं बीजापुर एएसपी चंद्रकांत गवर्णा ने घटनास्थल पर झाड़ियों में मिले खून के धब्बे और घसीटने के निशान से तीन से चार नक्सलियों के मारे जाने और घायल होने का दावा किया है. एएसपी ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ जिले में लगातार एंटी नक्सल ऑपरेशन मॉनसून चलाया जा रहा है.
बस्तर फाइटर्स के जवान भी हुए शामिल
उन्होंने बताया कि इस ऑपरेशन के तहत जिले के पोटेनार और केशामुंडी के जंगलों में छिपे नक्सलियों में से एक नक्सली को मार गिराने में सफलता हासिल हुई है. उन्होंने बताया कि यह पहली बार है जब नक्सल ऑपरेशन में बस्तर फाइटर्स के जवानों को शामिल किया गया. नक्सलियों के साथ बस्तर फाइटर्स के जवानों की हुई पहले ही मुठभेड़ में इन जवानों को सफलता हासिल हुई.
उन्होंने बताया कि हालांकि अब तक मारे गए नक्सली की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस लगातार उसकी शिनाख्त में जुटी हुई है. उन्होंने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ लगातार जिले में ऑपरेशन जारी रहेगा और भारी बारिश के बावजूद जवान लगातार नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाते रहेंगे.
Chhattisgarh: बस्तर के जंगलो में हो रहा बाघों का शिकार, शिकारियों ने 3 महीने में 2 की ली जान