कभी माओवादी संगठन से जुड़े थे शहीद राजू ओयाम, अब नक्सलियों से लोहा लेते हुए दे दी जान
Bijapur Encounter: शहीद राजू ओयाम पहले माओवादी संगठन से जुड़े थे. साल 2020 में उन्होंने माओवादी संगठन से बाहर आकर मुख्यधारा में शामिल होने का फैसला किया.

Chhattisgarh Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर में सुरक्षाबलों ने गुरुवार (20 मार्च) को नक्सलियों के खिलाफ बड़े एनकाउंटर ऑपरेशन को अंजाम दिया. इस एनकाउंटर में कुल 30 नक्सलियों को ढेर किया गया. हालांकि इस मुठभेड़ में डीआरजी के जवान राजू ओयाम भी शहीद हो गए. वहीं शहादत के बाद अब उनके बारे में बड़ी जानकारी सामने आई है.
दरअसल, बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया, "कल 26 नक्सलियों के शव बरामद किए गए. इस मुठभेड़ में हमारे एक जवान राजू ओयाम शहीद हो गए हैं. राजू ओयाम पहले माओवादी संगठन से जुड़े थे. साल 2020 में उन्होंने माओवादी संगठन से बाहर आकर मुख्यधारा में शामिल होने का फैसला किया. इसके बाद पिछले 5 सालों में वे कई सफल नक्सल ऑपरेशन में शामिल रहे. गुरुवार को राजू ओयाम शहीद हो गए."
राजू ओयाम बीजापुर जिले के ही भैरमगढ़ ब्लॉक के बोगड़ा गांव का निवासी थे और पाले साल पहले पुलिस में भर्ती हुए थे. शुक्रवार (21 मार्च) को शहीद जवान राजू ओयाम को बीजापुर के पुलिस लाइन में अंतिम सलामी दी गई, इस मौके पर सीआरपीएफ और बस्तर संभाग के तमाम पुलिस के आला अधिकारी और शहीद के परिजन मौजूद रहे.
#WATCH | Bijapur, Chhattisgarh | Bastar IG Sundarraj P says, "Bodies of 26 Naxals' were recovered yesterday. One of our soldiers Raju Oyam has been martyred. Earlier, Raju Oyam was associated with the Maoist organization. In 2020, he decided to come out of the Maoist organization… https://t.co/hXD16QNbKv pic.twitter.com/gD6i0oNDsg
— ANI (@ANI) March 21, 2025
दी गई श्रद्धांजलि
वहीं शुक्रवार (21 मार्च) को बीजापुर-दंतेवाड़ा इलाके में नक्सलियों से मुठभेड़ के दौरान ड्यूटी के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के जवान राजू ओयाम के पार्थिव शरीर को पुलिसकर्मियों ने श्रद्धांजलि दी. इसके बाद उन्हें नम आखों के साथ अंतिम विदाई दी गई.
ये भी पढ़ें
बीजापुर मुख्यालय पहुंचे नक्सलियों के शव, शहीद जवान राजू ओयाम को दी गई अंतिम विदाई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
